kataward01

पहले, हमने आपको बताया था कि कैटरीना कैफ़ को स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा । कैटरीना को हिंदी सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए ‘स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है ।

यह सम्मान उन्हें केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान दिया । कैटरीना को यह अवॉर्ड प्रियदर्शिनी एकेडमी द्वारा दिया गया है । अवॉर्ड लेने के बाद कैटरीना कैफ ने कहा कि सिनेमा से उन्हें अपने जीवन में उद्देश्य मिला है और वह इसके प्रति ईमानदार रही हैं ।

गौरतलब है कि, कैटरीना कैफ़ हाल ही में नित्या मेहरा की फ़िल्म बार बार देखो में नजर आईं थी । यह फ़िल्म बॉक्सऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी । बहरहाल अब कैटरीना कैफ़ यशराज फ़िल्म्स की आगामी फ़िल्म टाइगर जिंदा है की तैयारियों में जुटी हुईं हैं, इस फ़िल्म में कैट सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी । यह फ़िल्म 22 दिसंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगि ।

kataward02

प्रियदर्शनी एकेडमी नामक एनजीओ हर साल अलग-अलग फील्ड की हस्तियों को यह अवॉर्ड देती है । एकेडमी के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी के मुताबिक कैटरीना न केवल पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं बल्कि वो आकर्षक सेलेब्रिटी भी हैं । हिंदी फिल्मों में दिए गए उनके योगदान को देखते हुए कैटरीना को ये सम्मान दिया गया है ।