बीते साल 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 के न केवल ऑरिजनल साउथ वर्जन बल्कि हिंदी डब वर्जन ने भी शानदार प्रदर्शन किया । पुष्पा: द राइज के हिंदी वर्जन को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया । धीमी शुरूआत के बावजूद पुष्पा: द राइज के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में हर दिन इजाफ़ा देखने को मिला । पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया ।

Box Office: अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 45 दिनों में कमाए 100 करोड़ रु, बनीं 5वीं सबसे तेज 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साउथ इंडियन डब फ़िल्म

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा: द राइज

पुष्पा: द राइज को 100 करोड़ रु के क्लब में शामिल होने के लिए 45 दिन का समय लगा यानि 45 दिनों में पुष्पा ने 100 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया । 45 दिनों में 100 करोड रु कमाने वाली पुष्पा 5वीं सबसे तेज दक्षिण भारतीय हिंदी डब फिल्म बन गई है ।

इससे पहले बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन ने महज 3 दिनों में 128 करोड़ रु कमाकर इतिहास रचा । इसके बाद 2.0 ने 4 दिनों में 131.25 करोड़ रु कमाए, साहो ने 5 दिनों में 102.38 करोड़ रु, बाहुबली - द बिगिनिंग ने 23 दिनों में 100.6 करोड़ रु और अब पुष्पा: द राइज ने 45 दिनों में 100 करोड़ रु कमाए ।

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी पुष्पा अभी तक थिएटर में चल रही है । और जब तक कोई बड़ी फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो जाती तब तक इसे कमाई करने का मौका मिलेगा और इसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद है ।

सबसे जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली टॉप 5 साउथ इंडियन डब फ़िल्में-

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 128 करोड़ रु - 3 दिनों में

2.0 - 131.25 करोड़ रु - 4 दिनों में

साहो - 102.38 करोड़ रु - 5 दिनों में

बाहुबली - द बिगिनिंग - 100.6 करोड़ रु - 23 दिनों में

पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 - 100 करोड़ रु – 45 दिनों में