सैफ़ अली खान के साथ जवानी जानेमन में नजर आईं अभिनेत्री अलाया एफ बेहद कम समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं । अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह अलाया एफ भी मालदीव वेकेशन मनाने पहुंची । अपने मालदीव वेकेशन से अलाया एफ ने अपनी बिकिनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है ।
अलाया एफ का सिजलिंग बिकिनी लुक
अपनी लेटेस्ट तस्वीर में अलाया ब्राउन कलर की टू पीस बिकिनी में सेक्सी पोज देते हुए नजर आ रही हैं । अपने बीच लुक को अलाया ने मल्टी लेयर्ड सिल्वर नेकलेस और सिल्वर हूप्स के साथ कंप्लीट किया है । ब्लैक सनग्लासेस में अलाया का सिजलिंग लुक बहुत ही आकर्षक लग रहा है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, अलाया जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ उनकी आगामी फ़िल्म फ़्रेडी में नजर आएंगी । जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की ।