बॉक्सऑफ़िस पर बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार इन दिनों सफ़लता के शिखर पर है । बॉलीवुड के सबसे बिजी अभिनेता अक्षय कुमार को यूं ही नहीं बॉक्सऑफ़िस का गारंटी कुमार कहा जाता । लेकिन इन सबसे परे अक्षय कुमार एक परफ़ेक्ट फ़ैमिली पर्सन भी है जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिली । अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपनी नानी सास का 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया । अपनी नानी सास के जन्मदिन को अक्षय कुमार ने अपनी फ़ैमिली व दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया ।

बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार ने अपनी मां के 80वें जन्मदिन को बनाया खास

अक्षय कुमार ने अपनी नानी सास का जन्मदिन सेलिब्रेट किया

अक्षय ने अपनी नानी सास के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मुंबई के बाहर शिलिम्ब जाने का प्लान बनाया । अपनी पूरी फैमिली के साथ अक्षय ने अपनी नानी सास का बर्थडे धूमधाम से मनाया । ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल अकाउंट् पर अपनी इस मिनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें सभी काफ़ी खुश नजर आ रहे है । फ़ैमिली फ़ोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, “Grandmother’s 80th with family, friends and loads of laughter #ShilimDiaries.” इस तस्वीर में अक्षय, उनकी नानी सास, ट्विंकल खन्ना, बेटा आरव, बेटी नितारा और कजिन करण कपाड़िया व फ़ैमिली फ़्रेंड नजर आ रहे है ।

View this post on Instagram

Grandmother’s 80th with family, friends and loads of laughter #ShilimDiaries

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

वर्क फ़्रंट की बात करें तो अक्षय, जिसकी हालिया रिलीज फ़िल्म हाउसफ़ुल लंका बॉक्सऑफ़िस पर धमाल मचा रही है, जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की गुड न्यूज की रिलीज की तैयारी में जुट जाएंगे । इसी के साथ वह सूर्यवंशी, बच्चन पांडे इत्यादि फ़िल्मों में भी लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे ।

यह भी पढ़ें : फ़िल्मों में ही नहीं रियल लाइफ़ में भी अक्षय कुमार ने दिया स्पेशल मैसेज, मां के साथ वीडियो शेयर कर लिखा, -'कितने भी बिजी क्यों न हो पैरेंट्स के साथ समय जरूर बिताएं'