पद्मावत के स्थगन का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है । सबसे पहले इससे प्रभावित हुई नीरज पांडे की अय्यारी जो अपनी तय रिलीज डेट 25 जनवरी से शिफ़्ट होकर अब 9 फ़रवरी को रिलीज होगी । और अब निर्माता अनुष्का शर्मा और प्रेरणा अरोड़ा की सुपरनेचुरल थ्रिलर फ़िल्म परी, जो कि 9 फ़रवरी को रिलीज होने वाली थी, अब 2 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

इस स्थगन के बारें में बात करते हुए प्रेरणा अरोड़ा कहती हैं कि, "अन्य फिल्मों को रिलीज करने में हमें बिल्कुल भी कोई अहंकार की समस्या नहीं है, भले ही फ़िर चाहे हमें अपनी फ़िल्म की रिलीज डेट को आगे ले जाना पड़े, सब ठीक है । सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि आपकी फ़िल्म कब रिलीज हो रही है, बल्कि आपके उत्पाद की गुणवत्ता पर निर्भर करती है । कई बार अपनी रिलीज डेट से स्थगित हुई पद्मावत की रिलीज में कई सारी बाधाएं है । यदि अय्यारी और लव रंजन की सोनू की टीटू की स्वीटी पहले ही 25 जनवरी से 9 फ़रवरी में शिफ़्ट हो गई है तो हमें अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ाने में कोई परेशानी नहीं है । एक अच्छी फ़िल्म को रिलीज करने के लिए होली का समय सबसे अच्छा है । और अनुष्का और मुझे लगता है कि हमारे पास परी जैसी स्पेशल फ़िल्म है । यह उनकी शादी के बाद पहली रिलीज फ़िल्म होगी इसलिए यह डबल स्पेशल है । हमें कई सारी फ़िल्मों के साथ रिलीज कर इसे खराब नहीं करना चाहते है ।''

पैड मैन, जिसकी भी प्रेरणा अरोड़ा को-प्रोड्यूसर है, के बारें में कहती हैं कि, "हमें इसे पद्मावत के साथ 25 जनवरी को ही रिलीज करने वाले है । यह हॉलीडे वीकेंड है और इसलिए दो बड़ी फिल्मों को समायोजित करने के लिए काफी पर्याप्त है । हमें विश्वास है कि दोनों ही फ़िल्में अपने दर्शक खोज लेंगी ।''

हालांकि, प्रेरणा ने बड़ी तत्परता के साथ इस ओर भी इशारा किया कि अभी तक पद्मावत के मेकर्स की तरफ़ से उनकी ऑफ़िशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है । ''हम सिर्फ़ कही-सुनी बातों पर चल रहे है । मैंने वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स से 25 जनवरी की रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं देखी है । लेकिन पद्मावत जब भी रिलीज होती है, हमें खुशी होगी कि यह आसानी से रिलीज और सफ़ल भी हो । याद रखें, पद्मावत के साथ क्या-क्या हुआ है, और ये हम में से किसी के भी साथ हो सकता है । हम इस इंडस्ट्री में एक बड़ी फ़ैमिली के रूप में काम करते है । यही एकमात्र ऐसा तरीका है जिसके जरिए हम बाहरी हमले से लड़ सकते है ।''