श्रीदेवी के अचानक निधन से कई उथल-पुथल हुए, और उन्हीं में से एक रही करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फ़िल्म शिद्दत, जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं, और अब इसे एक नया नाम दिया गया है, कलंक । पहले इस फ़िल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया गया था, लेकिन उनके अचानक निधन के बाद, उनके रोल के लिए माधुरी दीक्षित को चुना गया । लेकिन यहां एक अड़चन थी । संजय दत्त, जो श्रीदेवी के साथ काम करने को मान गए थे, लेकिन माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के विचार में 'सहज' नहीं थे ।

माधुरी दीक्षित-संजय दत को एक साथ लाने में करण जौहर को ऐसे बेलने पड़े पापड़

करण जौहर ने ऐसे मनाया संजय दत्त को

माधुरी और संजय के बीच कड़वाहट तब आई जब, दत्त को आतंकवाद के जुर्म में साल 1983 में जेल भेजा गया । इसलिए करण के लिए ये बहुत दुविधा भरी स्थिती थी कि माधुरी को इस फ़िल्म में ले या दत्त को बाहर जाने के लिए कहे । लेकिन हालात बिगड़ने से पहले, करण ने संजय के साथ आमने-सामने बैठकर गंभीर बातचीत की क्योंकि माधुरी ने साफ़ कहा था कि उन्हें 'किसी' के साथ भी काम करने में कोई समस्या नहीं है ।''

धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि, ''करण ने दत्त को याद दिलाया कि दीक्षित और दत्त के बीच जो भी हुआ वह अतीत था, अब दोनों खुशहाल शादीशुदा जोड़ा है और दोनों के प्यारे से बच्चे है । अतीत को दफ़नाने में ही भलाई है ।''

यह भी पढ़ें : संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को 21 साल बाद एक साथ लाएगी करण जौहर की कलंक

दत्त ने जाहिर तौर पर जौहर की बात को अच्छे से सुना और अंततः मान गए । कलंक में इस जोड़ी को मैच्योर जोड़ी के रूप में दिखाया जाएगा । ''उनका ट्रैक अत्यंत विवेकाधिकार के साथ किया जा रहा है । किसी को भी असहज महसूस हो, ऐसा कुछ नहीं होगा इसमें । सूत्र ने बताया ।''