ट्यूबलाइट के महाराष्ट्र वितरक एनएच स्टूडियोज के श्रेयांस हीरावत अब राहत की सांस ले सकते हैं ।

बुधवार के दिन, 9 अगस्त को सलमान खान ने वितरकों को बॉक्सऑफिस पर ट्यूबलाइट के ऊपर होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए बुलाया । सलमान खान, अपने पिता सलीम खान की बात पर, ट्यूबलाइट से हुए वितरकों के नुकसान की भरपाई करने के लिए सहमत हुए थे । और आखिरकार, आज वो दिन आ ही गया, जब वितरकों को अपने नुकसान की रकम मिलेगी ।

करीबी सूत्र के मुताबिक, "सलमान खान ने जुलाई के अंत तक अपने वितरक को नुकसान के पैसे वापस करने का वादा किया था । हालांकि उस दौरान वह विदेश में टाइगर जिंदा है के लिए शूटिंग में व्यस्त थे । और अब वह मुंबई वापस लौट आए हैं और आते ही वह वितरकों को उनके नुकसान के 32.5 करोड़ रुपये वापस करने के लिए सहमत हो गए है । यह कुल नुकसान का आधा हिस्सा है जिसे वितरकों ने ट्यूबलाइट की वजह से झेलना पड़ा ।"

दिलचस्प बात ये है कि, उसी वितरक, श्रेयांस हीरावत को शाहरुख खान अभिनीत फ़िल्म जब हैरी मेट सेजल से करीब 50 करोड़ का नुकसान हुआ है ।

खबर है कि, शाहरुख खान भी नुकसान की भरपाई करने के लिए सलमान खान के नक्शेकदम पर चलेंगे ।