बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं । दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया । बेटी के जन्म की खबर रणवीर सिंह और और दीपिका पादुकोण दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की ।
दीपिका पादुकोण ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
पैरेंट्स बनने के बाद दीपिका और रणवीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा “वेलकम बेबी गर्ल!” दीपिका पादुकोण को शनिवार की शाम को मुबंई के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । कुछ देर बाद ही रणवीर सिंह की मां अंजू भवानी और बहन कृतिका भवानी अस्पताल पहुंच गए थे । हालांकि रात में मुकेश अंबानी के घर हुई गणेश चतुर्थी पूजा में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के पिता एक साथ पहुंचे थे ।
रणवीर सिंह एक क्विज शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी एक बेटी हो और वो उनकी पत्नी दीपिका जैसी हो । उन्होंने कहा था, “जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अब मेरी शादी हो गई है । अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे । भाई साब, आपकी भाभी (दीपिका पादुकोण) इतनी क्यूट बेबी थी ना । मैं तो रोज़ उसकी बेबी फोटोज़ देखता हूं और कहता हूं एक ऐसी दे दे मुझे तो बस मेरी लाइफ सेट हो जाए ।” उन्होंने ये भी बताया था कि वो नाम शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं ।
बेबी गर्ल के जन्म से पहले दीपिका और रणवीर अपनी पूरी फ़ैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुँचे थे । इस दौरान दीपिका था। ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी में बहुत ख़ूबसूरत लग रही थी । उनके फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। वहीं रणवीर अपनी लेडी लव का पूरा ध्यान रखते नजर आए ।
इससे पहले दीपिका और रणवीर ने मैटरनिटी फ़ोटोशूट करवाया था । जहां दीपिका ने बेहद कैंडिड तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था ।
बच्चे के जन्म की खबर के बाद उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं । आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, अनन्या पांडे, सारा अली खान, अर्जुन कपूर और इंडस्ट्री की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने जोड़े को हार्दिक बधाई दी है।
दीपिका और रणवीर ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में एक दूसरे से शादी की थी । दोनों ने 14 और 15 फरवरी को पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति रिवाजों से इटली के लेक कोमो में शादी की थी । और अब शादी के 6 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर बहुत खुश हैं । दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस साल फरवरी में अपनी गुड न्यूज़ को फ़ैन्स के साथ शेयर किया था ।