वेब सीरिज जुबली से फेमस हुई वामिका गब्बी बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक बनती जा रही हैं । हाल ही में वामिका गब्बी वरुण धवन के साथ क्रिसमस रिलीज बेबी जॉन में अहम रोल में नजर आई थी, और अब उनके हाथ एक और बड़ी फ़िल्म लग गई है । रिपोर्ट्स की माने तो, वामिका गब्बी जल्द ही रणवीर सिंह के साथ उनकी अपकमिंग सुपरहीरो ड्रामा में फ़ीमेल लीड में नज़र आने वाली हैं ।
वामिका गब्बी बन सकती हैं रणवीर सिंह की हीरोइन
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिन्नल मुरली फेम बेसिल जोसेफ के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह स्टारर सुपरहीरो ड्रामा फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस से बात चल रही हैं । लेकिन उन सब के बीच मेकर्स ने रणवीर सिंह के अपोजिट वामिका को फ़ीमेल लीड लेने का फैसला किया गया है ।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, यह सब अभी बातचीत के स्तर पर है । वैसे, यदि फिल्म बनती है, तो वामिका और रणवीर की जोड़ी इस प्रोजेक्ट में नई ऊर्जा जरूर भरेगी । हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है । लेकिन एक दावा किया जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है । फ़िलहाल रणवीर सिंह के साथ बेसिल जोसेफ लगातार रीडिंग सेशन कर रहे हैं । एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जाए तो फिर फिल्म की शूटिंग की तारीख भी तय की जाएगी ।
हाल ही में वामिका ने अदिवी शेष और इमरान हाशमी के साथ जी2 में शामिल होने की बात को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए शेयर किया था । इस पोस्ट के साथ वामिका ने लिखा,'बेहद खुश हूं इस जानकारी को शेयर करते हुए की यह मेरा अगला प्रोजेक्ट है। बेहतरीन कास्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा.... फिल्म के सेट पर इमरान हाशमी से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती ।”
वामिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर खान की चचेरी बहन का किरदार निभाया था । इसके बाद वह मौसम, बिट्टू बॉस, 83, खुफिया और बेबी जॉन जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ।