कैटरीना कैफ़ की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म फोन भूत आओनी रिलीज़ के बेहद क़रीब है । इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ़ पहली बार ग्लैमरस भूतनी के किरदार में नज़र आएंगी । इस फ़िल्म में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम भूमिका नज़र आएंगे । फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ऐसे में कैटरीना के पति विकी कौशल ने भी फोन भूत देख ली है और अपना फ़र्स्ट रिव्यू दे दिया है ।

विकी कौशल ने किया कैटरीना कैफ की फोन भूत का फ़र्स्ट रिव्यू, कहा- “फुल फ्रंट पर आकर मस्ती और पागलपन है”

विकी कौशल ने किया कैटरीना कैफ की फोन भूत का रिव्यू 

हाल ही में गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी और फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई फोन भूत, जो  4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी । कैटरीना के पति एक्टर विकी कौशल भी फिल्म देखने पहुंचे थे उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का रिव्यू भी दिया है ।

फोन भूत देखने के बाद विकी ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म के लिए लिखा, “ये फिल्म फुल फ्रंट पर आकर मस्ती और पागलपन है । अपने नजदीकी थिएटर में जाइए और फिल्म देखकर खूब हंसे । 

03f96137-dbae-428d-9619-00f210a25599

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि, विकी ने हमेशा अपने सपोर्टिव हसबैंड होने का परिचय दिया है । हाल ही में जब फोन भूत के मेकर्स ने हैलोवीन पार्टी रखी तो उसमें ग्लैमरस भूतनीकैटरीना पॉपुलर डीसी कॉमिक्स कैरेक्टर हार्ले क्विन के लुक में तैयार हुई । कैटरीना के हार्ले क्विन के लुक के फोटोशूट के दौरान विकीकैट को डायरेक्शन देते हुए और पोज बताते हुए नजर आए । वहीं कैटरीना भी पति के डायरेक्शन को पूरी तर फॉलो करती दिख रही हैं ।