अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने अपनी रिलीज से पहले ही एक माहौल सेट कर दिया है । ट्रेड एक्सपर्ट्स भी पुष्पा 2 को लेकर बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं । ऐसे में हर कोई चाहता है कि, जिस दौरान पुष्पा 2 थिएटर में रिलीज हो रही है उस दौरान कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज न हो, न एक-दो हफ़्ते पहले और न बाद में । पुष्पा 2 के इस एक्साइटमेंट को विक्की कौशल की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा छावा भी समझ गई है इसलिए इसके मेकर्स ने अपनी रिलीज दिसंबर से शिफ्ट कर ली है । अब विक्की कौशल की छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के कारण अब दिसंबर में रिलीज नहीं होगी विक्की कौशल की छावा ; ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा के लिए मेकर्स ने लॉक की 14 फरवरी

विक्की कौशल की छावा हुई शिफ्ट

दरअसल, दिसंबर 2024 में दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है पहली है 5 दिसंबर को रिलीज हो रही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 और फिर इसके बाद वरुण धवन की बेबी जॉन । ऐसे में विक्की कौशल स्टारर मेकर्स ने छावा की रिलीज दिसंबर में न करके फ़रवरी 2025 में रिलीज करने का फैसला किया ।

मैडॉक फिल्म्स ने छावा की रिलीज़ की तारीख दो महीने आगे बढ़ाकर फ़रवरी में वैलेंटाइन वीक कर दी है । यह हफ्ता इसलिए भी छावा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है ऐसे में फ़िल्म छावा की रिलीज के लिए यह परफ़ेक्ट टाइमिंग होगी ।

छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है । यह फ़िल्म शिवाजी सावंत द्वारा लिखी गई इसी नाम की किताब पर आधारित है। विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी, क्योंकि वह उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं । दृश्यम 2 के बाद अक्षय खन्ना भी सिनेमाघरों में वापसी करेंगे, क्योंकि वह औरंगजेब की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, छावा एक बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली शानदार फिल्म होने की उम्मीद है और अब यह 14 फरवरी को रिलीज होगी।