रियल लाइफ़ किरदार को जिस शिद्दत से विक्की कौशल स्क्रीन पर प्ले करते हैं उसे देखकर रियल और रील में फ़र्क़ करना मुश्किल हो जाता है । विक्की कौशल के पास छावा और लव एंड वॉर जैसी कई बड़ी फ़िल्में हैं इसी बीच कहा जा रहा है की, विक्की जल्द ही दिनेश विजान की नेक्स्ट एपिक ड्रामा में लीड रोल में नजर आने वाले हैं । और अब हमें पता चला है विक्की कौशल इस फ़िल्म में भगवान परशुराम के किरदार में नज़र आने वाले हैं ।
विक्की कौशल बनेंगे परशुराम
एक सूत्र ने हमें बताया, “लव एंड वॉर के बाद, विक्की एक मेगा-बजट फीचर फिल्म पर काम करना चाह रहे थे और निर्माता दिनेश विजान एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसे विक्की मना नहीं कर सके । लव एंड वॉर के बाद विक्की की अगली फिल्म एक एपिक फीचर फिल्म है, जिसमें वह भगवान परशुराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे । विक्की को फिल्म का आइडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने बिना किसी सेकेंड थॉट के इसे साइन कर दिया ।”
सूत्र ने हमें आगे बताया, “परशुराम के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम जनवरी में शुरू होगा और निर्माता अगले साल नवंबर में फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । यह मैडॉक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है और वे इसे सिनेमा देखने जाने वाले दर्शकों के सामने बेहद गर्व के साथ लाने की योजना बना रहे हैं । जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी ।”
हमने सुना है कि परशुराम उनकी जल्द ही रिलीज़ होने वाली सहयोग फिल्म, छावा से बहुत बड़ी होगी, क्योंकि इसका उद्देश्य दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक शानदार विजुअल्स दिखाना है । याद रखें, आपने इसे सबसे पहले यहीं पढ़ा है ।