टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है । बताया जा रहा है कि, 70 साल के टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह ब्रेन स्ट्रोक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया गया । टीकू तलसानिया की पत्नी ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है ।
टीकू तलसानिया को आया ब्रेन स्ट्रोक
अभिनेता की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने हाल ही में एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था । शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था । उनकी पत्नी ने बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे और करीब रात 8 बजे के आस-पास उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी । बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस वक्त वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में है ।
शुक्रवार शाम टीकू तलसानिया, रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे ।
टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और वह बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है । उन्होंने देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, अखियों से गोली मारे, हंगामा, ढोल, धमाल, स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है । हाल ही में वह 2024 में रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी देखा गया है।
परिवार की बात करें तो, टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया एक एक्ट्रेस हैं और वो वीरे दी वेडिंग, कूली नंबर 1 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं । वहीं टीकू तलसानिया का बेटा रोहन तलसानिया भी म्यूजिक कंपोजर है ।