गदर 2 के बाद से फ़ैंस सनी देओल को एक बार फ़िर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सहित हैं । ऐसे में सनी देओल भी अपने फ़ैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं इसलिए वह आने वाले सालों में एक नहीं बल्कि कई फ़िल्मों में लीड रोल में नजर आने वाले हैं । इसी बीच खबर आ रही है कि, सनी देओल की साउथ के सफल फ़िल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही फिल्म जट्ट, जिसकी शूटिंग इन दिनों फ़ुल स्पीड से चल रही है, अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है ।

सनी देओल की एक्शन थ्रिलर जट्ट 2025 में रिपब्लिक डे के दौरान होगी रिलीज ; आमिर खान को शिफ़्ट करनी पड़ सकती है लाहौर 1947 की डेट

अगले साल आएगी सनी देओल की जट्ट

माइथ्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही जट्ट एक एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी लार्जर देन लाइफ अवतार में नजर आने वाले हैं । इस फ़िल्म से सनी देओल का फ़र्स्ट लुक पोस्टर 19 अक्तूबर को आएगा । इन दिनों हैदराबाद में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है जहां इसके एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया जा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने सनी देओल की जट्ट के लिए रिलीज डेट लॉक करने की प्लानिंग कर ली है ।

जट्ट के मेकर्स इसे 2025 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं जबकि इस दौरान सनी देओल की एक और फ़िल्म रिलीज होने वाली थी और वो है आमिर खान प्रोडक्शंस की लाहौर 1947 ।

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा भी नजर आने वाली हैं । और मेकर्स ने इसे पहले 26 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तय किया था । लेकिन यदि सनी की जट्ट 2025 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होती है तो आमिर खान को अपनी फ़िल्म की रिलीज डेट शिफ़्ट करनी पड़ेगी ।