बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही निर्देशक सुजॉय घोष के साथ एक रोमांचक थ्रिलर करने की प्लानिंग कर रहे हैं । हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शाहिद कपूर और सुजॉय घोष, दोनों ने इस फ़िल्म के लिए अपनी डेट्स में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं ।
सुजॉय घोष के साथ शाहिद कपूर की फ़िल्म
मिड-डे की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “शाहिद को पहले ही इस थ्रिलर की स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी लेकिन डेट्स की कमी के चलते उन्होंने इसे ठुकरा दिया था । लेकिन अब शाहिद और सुजॉय दोनों अपनी-अपनी डेट्स में फेरबदल करने के लिए तैयार हो गए हैं । क्योंकि दोनों इस फ़िल्म के लिए एक दूसरे को परफेक्ट च्वाइस मानते हैं ।”
बता दें कि, शाहिद इन दिनों अलग-अलग शैली की फ़िल्मों को कर रहे हैं । फ़िल्मों के अलावा वह राज एंड डीके की थ्रिलर सीरिज फर्जी से अपना डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं । और अब वह जल्द ही रोशन एंड्रयूज़ की निर्देशित देवा में और विशाल की फ़िल्म में गैंगस्टर अवतार में नजर आने वाले हैं ।
लेकिन वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर की टीम ने सुजॉय घोष के साथ किसी नई फिल्म के लिए चल रही किसी भी बातचीत से इनकार किया है। अभिनेता और निर्देशक दोनों के प्रशंसक आगे की प्रगति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।