अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में घायल हो गईं । बताया जा रहा है कि कल यानी 24 मार्च को सोनाली सूद का भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ था । इस घटना के बाद उनकी कार की फोटो सामने आई है जिसमें कार एकदम टूट चुकी है ।
सोनू सूद की पत्नी का एक्सीडेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान कार में सोनाली सूद, उनकी बहन का बेटा और एक महिला थी । सोनाली की कार एक ट्रक से टकराई, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई । फिलहाल सोनाली नागपुर में है और उनका इलाज चल रहा है । सोनू सूद आज पत्नी के पास 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे चुके हैं ।
सोनू ने इस एक्सीडेंट के बाद बताया कि उनकी पत्नी ठीक हैं । एयरबैग्स खुलने के कारण नुकसान कम हुआ है । कार में सवार सभी लोग चमत्कारी तरीके से बच गए हैं। सोनू ने कहा, “वह अब ठीक हैं। वह चमत्कारिक रूप से बच गईं। आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”