मोनिका ओ माय डार्लिंग की सक्सेस के बाद राजकुमार राव उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक फ़िल्म SRI, श्रीकांत बोला के किरदार में नज़र आएंगे । इस फ़िल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ लीड रोल में नज़र आएंगी । और अब राजकुमार राव की SRI में शरद केलकर की एंट्री भी हो गई है ।

 राजकुमार राव स्टारर श्रीकांत बोला की बायोपिक SRI में शरद केलकर भी निभाएंग़े अहम रोल

राजकुमार राव के साथ शरद केलकर

अपने हर किरदार से सभी का दिल जीतने वाले शरद केलकर श्रीकांत बोला बायोपिक SRI में अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे । ऐसा पहली बार होगा जब वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे । शरद ने इस फ़िल्म से जुड़कर अपनी ख़ुशी जताई ।

बता दें कि, श्रीकांत बोला एक ऐसे उद्योगपति हैं,  जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद उसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और उसके खिलाफ जंग लड़ी । इसी के साथ इन्होंने कामयाबी की नई इबारत लिखी । उन्होंने बोलेंड इंडस्ट्रीज कंपनी की स्थापना की, जिसका नेतृत्व रवि कांथ मंथा कर रहे हैं । श्रीकांत बोला आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव के रहने वाले हैं।

SRI को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रेजेंट करते हैं टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चॉक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की एसआरई जिसे तुषार हीरानंदन द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित है ।

हाल ही में SRI का  मुहूर्त शॉट किया गया और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी ।