शाहरुख खान ने अपने करियर की जिस टीवी सीरियल, फौजी से शुरुआत की थी, अब उसका सीक्वल बनने जा रहा है । 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए फौजी टीवी सीरियल में शाहरुख खान ने ‘अभिमन्यु राय’ का किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया था । कोरोना महामारी के दौरान इस सीरियल को फिर से टेलीकास्ट भी किया गया था । और अब पूरे 35 साल बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल को बनाने का फ़ैसला किया है जिसका नाम फौजी 2 रखा गया है । इतना ही नहीं मेकर्स ने फौजी 2 की अनाउंसमेंट के साथ स्टार कास्ट भी फ़ाइनल कर ली है ।
फौजी टीवी सीरियल का सीक्वल
फौजी 2 के लिए प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दूरदर्शन चैनल के साथ हाथ मिलाया है । फौजी 2 में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन और गौहर खान लीड रोल में होंगे । इसके अलावा आशीष भारद्वाज दक्ष देसाई के रोल में, उत्कर्ण कोहली रंगरेज फोगाट, रुद सोनी, हरुन मलिक के रोल में और अयान मनचंदा आकाश छेत्री के किरदार में तो वहीं नीत सतपुड़ा विजय सचान के किरदार में नज़र आने वाले हैं ।
इस सीरियल का ऐलान शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया है । फौजी 2 का निर्देशन अभिनव पारीक करेंगे । शो के लीड सितारों के साथ संदीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “भारत का सबसे पसंदीदा शो फिर से वापिस आ रहा है । हम लोग आपके सामने इस शो को दोबारा लाना के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फौजी 2”
फौजी 2 के टाइटल ट्रैक को सिंगर सोनू निगम ने गाया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में करीबन 11 गाने होंगे । खास बात है कि संदीप सिंह के अलावा इस शो के को-प्रोड्यूसर विक्की जैन भी हैं । शो दूरदर्शन पर आएगा । इसके साथ ही हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में टेलीकास्ट होगा ।