हॉरर-कॉमेडी जॉनर के बढ़ते ट्रेंड में अब सिद्धांत चतुर्वेदी भी शामिल हो गए हैं । जहाँ कुछ दिन पहले बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि सिद्धांत एक हाई-कॉन्सेप्ट कॉमिक कैपर के लिए बातचीत कर रहे हैं और इसमें श्रीलीला और नोरा फतेही भी हो सकती हैं । वहीं अब, बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि सिद्धांत चतुर्वेदी को रोमांचक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है । हालांकि इससे पहले सिद्धांत एक और हॉरर कॉमेडी फ़िल्म फ़ोन भूत कर चुके हैं । लेकिन बताया जा रहा है की, सिद्धांत चतुर्वेदी की ये हॉरर कॉमेडी बाकी की हॉरर ड्रामा से काफ़ी अलग होगी ।
अब सिद्धांत चतुर्वेदी लेकर आएँगे हॉरर कॉमेडी
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “सिद्धांत चतुर्वेदी एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म करने जा रहे हैं । इस फ़िल्म में फीमेल लीड रोल दिशा पटानी को मिला है ।दोनों ही इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि यह एक बहुत ही दिलचस्प हॉरर कॉमेडी है, जो इस क्षेत्र में बनी अन्य फिल्मों से अलग है ।”
सूत्र ने यह भी बताया, “इसका निर्देशन मिलाप जावेरी करेंगे । वह भी पहली बार एक डरावनी कॉमिक कैपर बनाने के लिए उत्साहित हैं । वह बड़े पैमाने पर फिल्म बनाने के बारे में सोचते हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि वे कमर्शियल एलिमेंट्स भी जोड़ेंगे ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर सके ।”
फिल्म के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, सूत्र ने कहा, “यह अश्विन वर्दे और सुभाष काले द्वारा निर्मित है । फिल्म 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर आने की उम्मीद है ।”
सिद्धांत चतुर्वेदी को हाल ही में युधरा (2024) में एक्शन से भरपूर अवतार में देखा गया था । पिछले साल, वो नेटफ्लिक्स फिल्म खो गए हम कहाँ (2023) में भी लीड रोल में नजर आए थे जिसके बाद उन्हें खूब तारीफें मिली । वहीं दिशा पाटनी की बात करें तो इस साल की शुरुआत में वह योद्धा (2024) में नज़र आईं थी । इसके बाद उन्हें कल्कि 2898 ई. (2024) में एक छोटा सा मगर यादगार भूमिका में देखा गया। सिद्धांत के साथ फिल्म के अलावा, उनकी आने वाली फिल्में सूर्या-बॉबी देओल सह-कलाकार कंगुवा और मल्टी-स्टारर वेलकम टू द जंगल हैं ।
बता दें कि, मिलाप जावेरी दो फ़िल्मों को डायरेक्ट कर रहे हैं । वह विवेक ओबेरॉय, आफ़ताब शिवदासानी और रितेश देशमुख अभिनीत एडल्ट कॉमेडी मस्ती 4 का भी निर्देशन करने जा रहे हैं ।