भारतीय सिनेमा में सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं । और एक बार फिर ये जोड़ी साथ काम करने की तैयारी कर चुकी है । सूरज बड़जात्या, जिसने 2022 में ऊँचाई फ़िल्म को डायरेक्ट किया था, सलमान खान के साथ फिर से काम करने के लिए एक्साइटेड हैं । सलमान खान के साथ सूरज बड़जात्या की पिछली फ़िल्म 2015 में आई प्रेम रतन धन पायो थी । और अब दोनों एक नई स्क्रिप्ट के साथ फिर से वापस आ रहे हैं । और बता दें कि ये फ़िल्म ‘प्रेम की शादी’ नहीं है ।
सलमान खान के साथ फ़िल्म प्लान कर रहे हैं सूरज बड़जात्या
सूरज बड़जात्या के एक दोस्त ने सलमान के साथ आने वाली फ़िल्म को लेकर खुलासा करते हुए कहा, “सूरज जी, ‘प्रेम की शादी’ नाम से कोई फ़िल्म नहीं बना रहे हैं । सलमान के साथ जो वो फ़िल्म कर रहे हैं उसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह से अलग है । वह सलमान के साथ फिर से साथ आने के लिए एक्साइटेड हैं ।”
सलमान खान और सूरत बड़जात्या ने अपने करियर की शुरुआत ऐतिहासिक हिट मैंने प्यार किया (सलमान की पहली मुख्य भूमिका) से की थी । तब से, उन्होंने अलग-अलग सफलता के साथ चार ब्लॉकबस्टर में साथ काम किया है । प्रेम रतन धन पायो के बाद से ही सूरज और सलमान एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे और जाकर उनकी वो तलाश पूरी हुई है ।
सूरज और सलमान ने फ़ाइनली अपनी फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर फ़ैसला ले लिया है । विश्वस्त सूत्र ने इस बारें में बताया, “नौ साल से सूरज जी और सलमान भाई एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में थे जो उन्हें प्रेम रतन धन पायो के बाद फिर से साथ ला सके । उन्हें आखिरकार एक ऐसा आइडिया मिल गया है जो अब दोनों को पसंद है । नहीं तो पहले ये हो रहा था कि, कभी कुछ सलमान को पसंद आता तो सूरज को नहीं, फिर कुछ सूरज को पसंद आता तो सलमान को नहीं ।
जब सूत्र से इस सहयोग के बारें में और डीटेल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं आपको बस इतना बता सकता हूं कि उनकी अगली फिल्म उनके द्वारा अकेले या साथ में की गई किसी भी फिल्म से अलग होगी । और हाँ इस फ़िल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ नहीं है ।”
उम्मीद जताई जा रही है कि, दोनों अगले साल की शुरुआत में अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे ।