करण जौहर किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं । खबर आ रही है कि करण जौहर और सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी, जो कभी एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, अब अलग हो चुके हैं । फ़िल्म इंडस्ट्री के विश्वस्त अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि करण और रेशमा शेट्टी के बीच अनबन हो गई है जिसके बाद अब दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं ।
करण जौहर और रेशमा शेट्टी के बीच हुई अनबन
सूत्र ने दावा किया कि, “यह कहना मुश्किल है कि असल में हुआ क्या । लेकिन इतना जरूर है कि दोनों के बीच काफ़ी बड़ा झगड़ा हो गया है । इसलिए करण ने सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी और उनकी कंपनी मैट्रिक्स के साथ अपने सभी कॉंट्रेक्ट को खत्म करने का फ़ैसला किया । जिसके बाद करण की धर्मा प्रोडक्शंस ने कॉर्नरस्टोन के साथ साझेदारी की और लॉन्च की नई टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ‘धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA)’।”
बता दें कि कॉर्नरस्टोन कंपनी सोहेल खान के साले बंटी सजदेह की है । वहीं रेशमा शेट्टी की कंपनी मैट्रिक्स बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के अलावा करण के करीबी जैसे- आलिया भट्ट, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर, शशांक खैतान और मनीष जैसे कई लोगों को हैंडल करती हैं । इसी के साथ करण को भी मैट्रिक्स ही हैंडल करती है ।
करण ने लॉन्च की नई टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी
आज ही करण की ओर से जब ये ऑफ़िशियल ऐलान किया गया कि उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने कॉर्नरस्टोन के साथ साझेदारी कर एक नई टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ‘धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA)’ को लॉन्च किया है, तो करण और रेशमा के बीच हुई अनबन की खबर की अपने आप ही पुष्टि हो गई । करण अपनी इस नई कंपनी के साथ नए टैलेंट को निखारेंगे ।
गौरतलब है कि करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफ़ी 'अनसूटेबल बॉय' में स्पष्ट किया था कि उनकी रेशमा के साथ एक खास तरह की बॉन्डिंग है । करण और रेशमा दोनों एक ही उम्र के हैं । करण ने अपनी किताब में रेशमा के बारें में लिखा था, “मैं हर प्रोफ़ेशनल फ़ैसलों पर रेशमा की राय गंभीरता से लेता हूं । मैं काम और लोगों के बारे में उसकी राय पर बहुत निर्भर हूं । समय के साथ-साथ हमारा एक दूसरे के साथ बॉन्ड भी गहरा होता जा रहा है । ” लेकिन अब जबकि करण और रेशमा के बीच अनबन की खबर आ रही है तो यह काफ़ी हैरान कर देने वाला है । क्योंकि बॉलीवुड में इतनी खूबसूरत दोस्ती बहुत कम देखने को मिलती है ।
पहले रेशमा शेट्टी सलमान खान को हैंडल करती थी । सलमान के करियर में रेशमा का बहुत बड़ा हाथ रहा । लेकिन साल 2017 में सलमान और रेशमा की प्रोफ़ेशनल रिलेशनशिप खत्म हो गई ।