आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वह पूरे 4 साल बाद जो सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं । लाल सिंह चड्ढा की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है ऐसे में मेकर्स ने फ़िल्म की एडवांस बुकिंग भारत के चुनिंदा शहरों में खोल दी है । हम उम्मीद करते हैं कि फ़िल्म की रिलीज जैसे-जैसे करीब आएगी, फ़िल्म के टिकट्स की बिक्री उतनी ही तेज हो जाएगी । इसी बारें में बॉलीवुड हंगामा के पास अपने पाठकों के लिए अंदर की खबर है ।
11 अगस्त को रिलीज होगी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
एग्जिबिटर्स से जुड़े सूत्र ने बताया कि, आमिर खान, वायकॉम 18, और टीम लाल सिंह चड्ढा अपनी एपिक कहानी के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन्स के साथ ब्लॉकबस्टर मूल्य निर्धारण के साथ आए हैं । इस बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, “आमिर और टीम को लगता है कि लाल सिंह चड्ढा दर्शकों के एक ऐसे एलिट वर्ग के लिए है जिन्हें (एक अच्छी फ़िल्म की लिए) थोड़ा सा ज़्यादा पैसा खर्च करने में कोई तकलीफ़ कही है । मेकर्स ने महामारी के कारण अपनी फ़िल्म की रिलीज को रोके रखा । ऐसे में वे अब इसकी भरपाई सिनेमाघरों से एक्स्ट्रा रेवेन्यू जेनरेट करके करेंगे । थिएटर में फ़िल्म सही तरह से कारोबार करे इसलिए फ़िल्म की ओटीटी यानि डिजीटल रिलीज भी 6 महीने बाद की रखी है ।”
रक्षा बंधन का भी अच्छा खास प्राइस होगा
इतना ही नहीं आमिर को लगता है कि लाल सिंह चड्ढा उनके दर्शकों के लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होगी । सूत्र ने इस बारें में आगे बताया कि, “आमिर को स्ट्रॉंगली लगता है कि उनकी फ़िल्म का कंटेंट बहुत अच्छा है और छुट्टियों से भरे सप्ताह में फ़िल्म की पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ भारी संख्या में थिएटर तक दर्शकों को लेकर आएगी । यह फ़ेस्टिव सीजन है ऐसे में लोग फ़िल्म देखने के लिए बाहर निकलेंगे । इसलिए फ़ेस्टिव सीजन के दौरान रिलीज होने वाली फ़िल्मों की टिकट प्राइस भी बढ़ा दी जाती है । बॉक्स ऑफ़िस पर आमिर की लाल सिंह चड्ढा के साथ रिलीज हो रही अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का भी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में अच्छा खास प्राइस होगा । वे उत्तर और पूर्वी भारत के बाजार में लाल सिंह चड्ढा के समान प्राइसिंग रखने की कोशिश कर रहे हैं
11 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व पर रिलीज हो रही दोनों फ़िल्में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की एडवांस बुकिंग खोल दी गई है ।