कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा अपने लिए दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है । नतीजतन फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों पर खरा उतर रहा है । 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई सत्यप्रेम की कथा ने चार दिनों में कुल 38.50 करोड़ रू की कमाई कर ली है ।

Satyaprem Ki Katha Box Office: फ़र्स्ट वीकेंड 38.50 करोड़ रू की बंपर कमाई कर सत्यप्रेम की कथा बनी साल 2023 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म

सत्यप्रेम की कथा की फ़र्स्ट वीकेंड पर बंपर कमाई

कार्तिक की सत्यप्रेम की कथा ने जहां रिलीज़ के पहले दिन 9.25 करोड़ रू, दूसरे यानी शुक्रवार को 7 करोड़ रू, तीसरे दिन यानी शनिवार को 10.10 करोड़ रू और चौथे दिन यानी रविवार को 12.15 करोड़ रू की कमाई की । इस तरह सत्यप्रेम की कथा अपने फ़र्स्ट वीकेंड कुल 38.50 करोड़ रू की बंपर कमाई करने में कामयाब हुई ।

इतना ही नहीं इस फ़र्स्ट वीकेंड की बंपर कमाई के साथ, सत्यप्रेम की कथा साल 2023 की फ़र्स्ट वीकेंड पर अब तक की, छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है । इस लिस्ट में पठान, आदिपुरुष, तू झूठी मैं मक्कार, किसी का भाई किसी की जान और भोला क्रमश: टॉप 5 की पोजीशन पर है ।

साल 2023 की टॉप 10 सबसे अधिक ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर्स फ़िल्मों पर एक नज़र-

पठान - 208.75 करोड़ रू

आदिपुरुष - 106 करोड़ रू

तू झूठी मैं मक्कार - 70.64 करोड़ रू

किसी का भाई किसी की जान - 68.17 करोड़ रू

भोला - 40.40 करोड़ रू

सत्यप्रेम की कथा - 38.50 करोड़ रू

द केरल स्टोरी - 35.49 करोड़ रू

ज़रा हटके ज़रा बचके - 22.59 करोड़ रू

शहजादा - 20.20 करोड़ रू

सेल्फी - 10.30 करोड़ रू

सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, हालांकि फिल्म के कारोबार में पहले सोमवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने की उम्मीद है । लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट को उम्मीद है की सत्यप्रेम की कथा पहले सप्ताह के अंत तक 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकती है ।