15 अगस्त को सिनेमाघरों में तीन फ़िल्मों का मुक़ाबला देखने को मिलने वाला है- श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2, जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर खेल खेल में । तीनों ही फ़िल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनमें से एक फ़िल्म है जो विजेता बनकर उभर रही है और वो है- कॉमेडी हॉरर ड्रामा स्त्री 2 । एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स को देखें तो खेल खेल में और वेदा की रिपोर्ट्स निराशाजनक है वहीं श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी कर ली है ।
एडवांस बुकिंग में स्त्री 2 बन रही है विनर
दिनेश विजान द्वारा निर्मित स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुकी है । क्योंकी मंगलवार को सुबह 10 बजे प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के लिए स्त्री 2 ने टॉप 3 मल्टीप्लेक्स की नेशनल चेन्स - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में लगभग 1.40 लाख टिकटें बेची हैं । स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि, फ़िल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 40 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा से अपनी ओपनिंग करेंगी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन जाएगा ।
वेदा और खेल खेल में के साथ काँटे का मुक़ाबला होने के बावजूद स्त्री 2 अपनी अलग पहचान बना रही है । वास्तव में, इस परिदृश्य को टकराव कहना स्त्री 2 के वर्चस्व का अपमान होगा, क्योंकि यह साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है कि, विजेता कौन होगा, क्योंकि इस मुक़ाबले की बाक़ी की 2 फ़िल्में 10,000 टिकट भी नहीं बेच पाई हैं ।
उम्मीद जताई जा रही है कि, स्त्री 2 बॉक्स ऑफ़िस पर 40 करोड़ रुपये से अपनी बॉक्स ऑफिस शुरुआत करने जा रही है और यह एक अभूतपूर्व बात है, क्योंकि यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसकी एक हफ़्ते पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी ।
स्त्री 2 पहले से ही एडवांस बुकिंग के आधार पर एक हिट फ़िल्म है, और हमें देखना होगा कि आगे चलकर यह कितनी बड़ी हिट बनती है। यह फ़िल्म इस साल की रिकॉर्ड धारक फ़िल्म फाइटर को पीछे छोड़कर 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फ़िल्म साबित होने वाली है ।