सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए 2024 अब तक कुछ ख़ास नहीं रहा है । शेरशाह के बाद उनकी कोई भी फ़िल्म उतनी सफल नहीं हो पाई । धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित योद्धा भी थिएटर में रिलीज हुई लेकिन फ्लॉप साबित हुई । हमारे विश्वसनीय सूत्रों से हमें यह भी पता चला कि, करण जौहर भी अपने ‘स्टूडेंट’ सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए फ़िलहाल कोई फ़िल्म प्लान नहीं कर रहे हैं । लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि, सिद्धार्थ के पास काम नहीं है, बता दें कि उनके पास एक नहीं बल्कि कई सारी फ़िल्में हैं ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं
जहां कहा जा रहा था कि, सिद्धार्थ ने फ़ीस के चलते मेघना गुलज़ार की अगली फ़िल्म से बाहर होने का फ़ैसला किया वहीं अब वह अपनी नेक्स्ट फ़िल्म की तैयारी में बिजी हो चुके हैं । यूँ तो सिद्धार्थ के पास कई सारी फ़िल्में हैं लेकिन उन्हीं में से एक है- बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्देशित फ़िल्म मिट्टी, जो की एक एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड में हो रही है । सिद्धार्थ उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म मिट्टी की शूटिंग कर रहे हैं ।
प्रोजेक्ट के बारे में ज़्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं जंजुआ ने आगे कहा, “यह उत्तराखंड में सेट एक एक्शन ड्रामा है । यह अपराधबोध की कहानी है, अपराधबोध के बोझ के साथ जीने की कहानी है। यह अपने घर और अपनी ज़मीन, अपनी मिट्टी को बचाने की कहानी है । यह परिवार और रिश्तों के बारे में है ।”