भारतीय महाकाव्य रामायण पर बनी एनिमेटिड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम पूरे 31 साल बाद इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है । विवाद के कारण 1993 में आई यह फिल्म उस वक्त भारत में रिलीज नहीं हो पाई थी लेकिन अब इसे भारत में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है । गीक पिक्चर्स इंडिया ने फिल्म का एक टीज़र और पोस्टर रिलीज किया है, जिसे देख फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ना तय है।  फिल्म की भव्यता को और भी बढ़ाने के लिए, लेजेंडरी स्क्रीन राइटर श्री वी विजयेंद्र प्रसाद ने अपनी क्रिएटिव विजन दिया है, जिन्हें बाहुबली, बजरंगी भाईजान, और आरआरआर जैसे ब्लॉकबस्टर के लिए जाने जाते हैं।

31 साल बाद फ़ाइनली भारत में रिलीज हो रही है एनिमेशन फ़िल्म रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम ; 18 अक्टूबर को 4K के साथ इन चार भाषाओं में थिएटर में आएगी ; हिंदी वर्जन में अरुण गोविल और अमरीश पुरी ने दी आवाज

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम 18 अक्टूबर को आएगी

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम एक जापानी-भारतीय एनिमेटेड फिल्म है । दोनों देशों के सहयोग से इसे बनाया गया था । फिल्म का निर्माण भारत के राम मोहन और जापान के युगो साको ने किया था । यह फिल्म रामायण को रोचक ढंग से पेश करती है । इस फिल्म के बनने से पहले ही भारत में विवाद खड़ा हो गया था ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताते हुए कहा था कि रामायण को कार्टून के रूप में दिखाना उचित नहीं है । हालांकि, बाद में फिल्म पर काम शुरू हुआ और ये बनकर तैयार भी हुई, लेकिन 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने की घटना के कारण इसे देश में रिलीज नहीं किया गया था ।

रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम के हिंदी वर्जन में अरुण गोविल और अमरीश पुरी समेत कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी है। गीक पिक्चर्स इंडिया के को-फाउंडर अर्जुन अग्रवाल, एनीमे में रामायण इंडो-जापान पार्टनरशिप की ताकत का एक जबरदस्त प्रमाण है। राम की टाइमलेस कहानी का यह ताज़ा, जबरदस्त चित्रण बिना किसी शक सभी क्षेत्रों और उम्र के लोगों के दिलों को छूएगा, इस एपिक को एक ऐसे तरीके से जीवंत करेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया है।

द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा दशहरा और दिवाली के दौरान रिलीज होगी, जिसमें भारतीय संस्कृति को जापानी एनीमे के साथ मिलाया जाएगा। गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा डिस्ट्रिब्यूटेड इस फिल्म का उद्देश्य पूरे भारत में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करना है।