अपने फ़ैंस से किए गए कमिटमेंट को पूरा करते हुए फ़ाइनली 13 मई को सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो गई । सिनेमाघरों के साथ-साथ राधे डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी रिलीज हुई है । हालांकि भारत में लगे लॉकडाउन के चलते भारतीय दर्शकों को यह फ़िल्म डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म पर ही देखने को मिल रही है लेकिन ओवरसीज मार्केट में यह सिनेमाघरों (जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं) में रिलीज हुई है । सिनेप्रेमी ज़ी5 की ‘पे-पर-व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर यह फ़िल्म महज 249 रु में देख सकते हैं । इसके अलावा राधे डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है ।

Box Office Day 2: सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई ने विदेशी सिनेमाघरों में मचाई धूम,  ये है कुल ओवरसीज बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की कमाई

डिजीटल प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ सलमान की राधे विदेशों के सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई है । अब देखना ये है कि क्या राधे महामारी के इस दौर में अपने बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन में बढ़त हासिल कर पाएगी ।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन के कलेक्शन में पहले दिन की तुलना में 55% की वृद्धि देखी गई है ।

दूसरा दिन-

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस

74,966 अमेरिकी डॉलर [54.93 लाख रु] 69 स्क्रीन्स से

न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस

13,607 अमेरिकी डॉलर [9.97 लाख रु] 26 स्क्रीन्स से

कुल कमाई : 64.9 लाख रु

पहले दिन-

ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस

48,706 अमेरिकी डॉलर [35.77 लाख रु] 66 स्क्रीन्स से

न्यूजीलैंड बॉक्स ऑफिस

8,258 अमेरिकी डॉलर [6.05 लाख रु] 20 स्क्रीन्स से

कुल कमाई : 41.67 लाख रु