अपनी बेमिसाल डांस स्किल से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले कॉरियोग्राफ़र प्रभुदेवा ने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा साबित की है । एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा, जिसने एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी, एक बार फ़िर एक्टिंग के क्षेत्र में उतर रहे हैं ।

फ़िल्म जर्नी के साथ फ़िर से एक्टिंग में कमबैक करेंगे एक्टर-डांसर-डायरेक्टर प्रभु देवा

प्रभु देवा फ़िर करेंगे एक्टिंग

डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म जर्नी में प्रभु देवा अपने अदाकारी का हुनर दिखाएंगे । बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि 2022 के मध्य में शुरू होग । जर्नी की अधिकांश शूटिंग आगरा और यूरोप में की जाएगी । अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे जर्नी को प्रोड्यूस करेंगे ।

11c28ec0-f85b-4f1a-968d-1ced45ee549d

फिल्म जर्नी एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी, जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी,मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा ।