फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड और मोशन कंटेंट ग्रुप, विस्टास मीडिया कैपिटल के साथ मिलकर तीसरे क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स (CCA) प्रस्तुत करने  के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस तीसरे संस्करण को अभिनेत्री नेहा धूपिया की होस्टिंग और भी बेहतरीन बनाएगी ।

नेहा धूपिया वर्चुअली होस्ट करेंगी क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स शो

नेहा धूपिया वर्चुअली होस्ट करेंगी

इससे पहले भी नेहा क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स को होस्ट कर चुकी हैं । लेकिन इस बार का पुरस्कार समारोह वह वर्चुअली होस्ट करेंगी । पुरस्कार समारोह की मेजबानी के लिए उत्साहित नेहा कहती हैं, “मुझे लगता है कि इस साल क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स का तीसरा संस्करण आइकॉनिक होगा क्योंकि एक ही मंच पर मनोरंजन जगत की कई विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मैं ऐसे प्रतिष्ठित मंच की मेजबानी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जहां देश के नामी क्रिटिक्स की जूरी ने पिछले साल के उम्दा कंटेंट को देखा और परखा है ।“

72a5b0b8-aa8f-4c5d-8b12-ecf77332a238

दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए, इस पुरस्कार समारोह ने सिरीज़, शॉर्ट्स और फीचर्स श्रेणी में सौ से अधिक उम्मीदवारों की घोषणा की है । क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स'14 फरवरी, रविवार की शाम 6 बजे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर प्रसारित होगा ।