ओरिजिनल इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान फिर से लौट रहा है । और इसका अनाउंसमेंट खुद शक्तिमान का किरदार अदा करने वाले मुकेश खन्ना ने किया है । 90 के दशक में शक्तिमान बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की पसंद बना हुआ था । 1997 से 2005 तक राज करने वाला इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान 19 साल बाद फिर से वापस आ रहा है । मुकेश खन्ना देसी सुपरहीरो बनकर फिर से स्क्रीन्स पर वापसी करने वाले हैं । सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का टीजर भी रिलीज किया है । हालांकि, अबतक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि इस बार जो शक्तिमान लौट रहा है वो फिल्म के रूप में लौट रहा है या फिर टीवी या वेब सीरीज के रूप में  ।

19 साल बाद फिर से लौट रहा है ओरिजिनल इंडियन सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ ; मुकेश खन्ना ने नई पीढ़ी के लिए अनाउंस किया शक्तिमान 2

मुकेश खन्ना ला रहे हैं शक्तिमान

मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर एक टीजर शेयर कर शक्तिमान की वापसी को कंफ़र्म किया है । टीजर के साथ उन्होंने लिखा, “उनके लौटने का समय आ गया है । हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर- सुपर हीरो का । हां! जैसा कि अंधकार और बुराई आज के बच्चों पर हावी हो रही है... उनके लौटने का समय आ गया है । वह एक संदेश लेकर लौटे हैं । वह एक शिक्षा लेकर लौटे हैं । आज की पीढ़ी के लिए । उनका स्वागत करें। दोनों हाथों से !!!!! अभी देखें टीजर ।”

टीज़र क्लिप में मुकेश खन्ना को शक्तिमान के रूप में दिखाया गया है । वह एक स्कूल परिसर में उतरते दिखाई दे रहे हैं जहां वह गाना शुरू करता है, ‘आजादी के दीवानों ने जंग लड़ी फिर जाने दी, अंग अंग कट गए मगर अंच वतन पर न आने दी...’ वह चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की तस्वीरों को देखते हुए यह गीत गाते हैं ।

टीवी शो शक्तिमान, 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था । मुकेश खन्ना द्वारा अभिनीत इस शो में किटू गिडवानी, वैष्णवी, सुरेंद्र पाल और टॉम ऑल्टर जैसे कलाकार थे । ये 90 के दशक का सबसे पॉपुलर शो रहा । शक्तिमान का किरदार एक सुपरह्यूमन है, जिसमें रहस्यमयी और अलौकिक शक्तियां हैं जिसे संतों के एक रहस्यमयी संप्रदाय द्वारा दुनिया में बुराई से लड़ने का काम सौंपा गया है ।