किल के बाद, फ़िल्ममेकर करण जौहर फिर से फ़ुल-फ़्लैज़्ड एक्शन फ़िल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस बार करण की एक्शन फ़िल्म उनके फ़ेवरेट एक्शन स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ होगी । बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, करण जौहर की यह एक्शन फ़िल्म फ़िलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आने वाले हैं ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर करण जौहर के साथ एक्शन फ़िल्म करने की तैयारी में
हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर करण जौहर के साथ एक्शन फ़िल्म करने की तैयारी कर रहे हैं । एक ट्रेड सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर के बीच बहुत ही खास रिश्ता है और करण जौहर को लगता है कि सिद्धार्थ एक्शन फिल्में करने के लिए बने हैं । जब वह स्क्रिप्ट तैयार कर रहे थे, तो स्वाभाविक रूप से सिद्धार्थ का नाम उनके दिमाग में आया । उन्होंने जब सिद्धार्थ को फिल्म सुनाई तो अभिनेता ने अपने मेंटर की एक्शन फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है ।”
सूत्र ने हमें आगे बताया कि फ़िल्म को लेकर बात आगे बढ़ चुकी है । करण जौहर इस फ़िल्म को सबसे बेहतरीन हीरो वर्सेस विलेन बनाना चाहते हैं और इसलिए वह इसमें दो हीरो कास्ट करने वाले हैं जिसमें एक स्टार हीरो का किरदार निभाएगा वहीं दूसरा स्टार विलेन के किरदार में नज़र आएगा । सूत्र ने बताया, “करण के ट्रैक रिकॉर्ड और सिद्धार्थ के अपने गुरु के प्रति सम्मान को देखते हुए, चीजें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी और एक बार जब करण जौहर पूरी तरह से स्क्रिप्ट को लॉक कर देंगे तब यह फ़िल्म ऑफ़िशियल स्टार्ट होगी । अभी तो फ़िलहाल करण और सिद्धार्थ को इस फ़िल्म का आइडिया काफ़ी पसंद आया है और दोनों की तरह से मौखिक तौर पर हां है ।”
बॉलीवुड हंगामा इस फ़िल्म से जुड़ी अन्य जानकारी लगातार देता रहेगा ।