जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है । अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 8 नवंबर को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है । इसी के साथ उन्होंने बताया है कि, वे 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे ।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट में लिखा है, “हमारी खूबसूरत ब्लेसिंग जल्द ही आने वाली है 2025 में ।” इस पोस्ट के बाद से अथिया और राहुल को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं ।
जल्द ही नाना बनने वाले अथिया शेट्टी के पिता और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इसे भगवान का आशीर्वाद कहा है और अपनी ख़ुशी जाहिर की है ।
क्रिकेटर केएल राहुल जनवरी 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिये एक्ट्रेस से मिले थे और जल्द ही उनके बीच बॉन्डिंग बन गई । लगभग तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए ।