15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का मुक़ाबला देखने को मिलेगा । 15 अगस्त को जहां अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में रिलीज हो रही है वहीं इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज होगी । हालाँकि इस बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले से अक्षय कुमार को प्रोब्लम नहीं है क्योंकि, उनका मानना है कि बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव होना आम बात है ।

Khel Khel Mein vs Vedaa: जॉन अब्राहम के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले पर अक्षय कुमार को नहीं है कोई डर, कहा- “कोई बड़ी बात नहीं, यह सिर्फ़ क्लैश है स्लैश नहीं”

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम का बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला

15 अगस्त को होने वाले इस ऐतिहासिक टकराव को लेकर अक्षय कुमार ने न्यूज़18 शोशा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव होना आम बात है । इसके अलावा अक्षय ने जॉन के साथ अपने  बॉन्ड को लेकर कहा, “हाँ, हम जल्द ही फिर से साथ काम करेंगे, उम्मीद है । हम बहुत अच्छे दोस्त हैं । बॉक्स ऑफ़िस पर टकराव होते रहते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है । यह सिर्फ़ क्लैश है, स्लैश नहीं।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय और जॉन का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना हो रहा हो । इससे पहले भी दोनों की फ़िल्मों का बॉक्स ऑफिस टकराव हुआ है । 2018 में, जब अक्षय की गोल्ड रिलीज़ हुई थी तब उसी दिन जॉन की सत्यमेव जयते भी रिलीज़ हुई थीं । फिर इसके बाद मिशन मंगल और बाटला हाउस भी सेम दिन रिलीज हुई लेकिन दोनों की फ़िल्मों के टकराव से दोनों की रियल लाइफ़ बॉन्डिंग पर कोई असर नहीं पड़ा । अक्षय और जॉन अच्छा भी एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं । क्योंकि अक्षय का मानना है कि, बॉक्स ऑफ़िस पर टकराव बस फ़िल्म बिज़नेस का हिस्सा है।

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने हालाँकि साथ में बॉलीवुड कॉमेडी गरम मसाला (2005) और देसी बॉयज़ (2011) में साथ काम किया है। अक्षय और जॉन पिछली बार साथ में साजिद खान की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 2 में साथ नज़र आए थे ।

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा में जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना, शरवरी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म का निर्माण मधु जी भोजवानी, मोनिशा आडवाणी, जॉन अब्राहम और मीनाक्षी दास ने किया है ।

खेल खेल में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान जैसे कई कलाकार नज़र आने वाले हैं। फिल्म को टी-सीरीज, वाकू फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।