महामारी के बाद रिलीज हुई केजीएफ - चैप्टर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर विजेता बनकर उभरी । प्रशांत नील द्दारा निर्देशित यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ने सफ़लतापूर्वक बॉक्स ऑफ़िस पर 400 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया । कमाई के मामले में केजीएफ 2 ने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अब तक कुल 401.80 करोड़ रु की कमाई कर ली है ।

KGF – Chapter 2 Box Office: 23 दिनों में 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई यश स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ; बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने  वाली फ़िल्म

400 करोड़ क्लब में शामिल हुई केजीएफ - चैप्टर 2

14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ़ 2 ने अपने चौथे शुक्रवार को 3.85 करोड़ रु की कमाई कर फ़िल्म को 400 करोड़ क्लब में शामिल करने में अपना योगदान दिया । रिकॉर्ड दिनों में 100, 200, 300 और अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होकर फ़िल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है ।

केजीएफ - चैप्टर 2 कमाई के मामले में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म साबित हुई है । हालांकि बाहुबली 2 अभी भी इस फ़िल्म से आगे है । एसएस राजामौली निर्देशित बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन ने महज 18 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया । वहीं केजीएफ़ 2 ने 23 दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया । इस तरह से यश और डायरेक्टर प्रशांत नील ने 400 करोड़ क्लब में अपना डेब्यू कर लिया है ।

400 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फ़िल्में-

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन- 510.99 करोड़ रु - 18 दिन

केजीएफ - अध्याय 2 - 401.80 करोड़ रु - 23 दिन

केजीएफ - चैप्टर 2 अभी भी बॉक्स ऑफ़िस पर सभी फ़िल्मों से आगे चल रही है । हालांकि इस हफ़्ते हॉलीवुड फ़िल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस रिलीज हुई है जो केजीएफ़ 2 के कारोबर को यकीनन प्रभावित करेगी । हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि यश स्टारर केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ और दिन धीरे-धीरे ही सही लेकिन कमाई करती रहेगी ।