अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रैंचाइज़, हाउसफुल 5 फ़ाइनली सितंबर में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है । निर्माता साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म को ग्रैंड बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसलिए वह इसके क्रू से लेकर कास्टिंग तक सभी में दिल खोलकर फ़ैसला ले रहे हैं । और अब बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, हाउसफुल 5 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीज को कास्ट किया है ।

साजिद नाडियाडवाला की मेगाबजट हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ बनी जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ बनी जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी

कहा जा रहा है कि, हाउसफुल 5, 300 करोड़ रुपये के बजट में बन रही अब तक की सबसे महंगी हाउसफुल फिल्म है । इसी के साथ निर्माता कास्टिंग के साथ इस फ्रैंचाइज़ को और भी बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । जहां हाउसफुल 5 में बॉलीवुड के ए लिस्टर समेत कई बड़े कलाकार लीड रोल में नज़र आएँगे वहीं अब हमें पता चला है कि, साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडीज को हाउसफुल 5 की मुख्य महिला कलाकारों में से एक के रूप में चुना है । हमारे सूत्रों के अनुसार, जैकलीन को हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ पेयर किया गया है ।

बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “जैकलीन हाउसफुल फ्रैंचाइज़ में वापसी को लेकर उत्साहित हैं । उन्हें कॉमिक स्पेस पसंद है और वह साजिद नाडियाडवाला और हाउसफुल फ्रैंचाइज़ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं ।” सूत्र ने आगे बताया कि साजिद फिल्म में शामिल होने के लिए तीन अन्य टॉप अभिनेत्रियों से बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

हाउसफुल 5 जून 2025 में रिलीज होगी और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे ।