एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपनी पिछली फिल्म CTRL से सच में धूम मचा दी। फिल्म के अनोखे और नई सोच वाले कॉन्सेप्ट ने सभी को हैरान कर दिया, और एक प्रोड्यूसर के तौर पर निखिल ने ऐसी फिल्म बनाई जो दर्शकों से जुड़ी और उन्होंने इसे खूब सराहा। अब निखिल द्विवेदी अपनी अगली फिल्म 'नागिन' के लिए तैयार हो रहे हैं और उन्होंने पहले ही इसके स्क्रिप्ट की एक तस्वीर शेयर कर के काफी हलचल मचा दी है। बता दें कि फिल्म को साकेत चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है।

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने मकर संक्रांति के मौके पर दिया नागिन का बड़ा अपडेट ; हिंदी मीडियम फ़ेम साकेत चौधरी करेंगे डायरेक्ट

निखिल द्विवेदी का नया प्रोजेक्ट नागिन

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'नागिन' के स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, “मकर संक्रांति और फाइनली..”

1c893c0e-996f-462b-bde2-2c5ea3b9e27d

हालांकि, इस बार प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने श्रद्धा कपूर का नाम मेंशन नहीं किया है । जबकि, अक्टूबर 2020 में अनाउंस हुई नागिन में श्रद्धा कपूर को लीड रोल में साइन किया गया था । इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने के लिए उत्साहित श्रद्धा ने कहा था कि,मुझे खुशी है कि मैं ऐसा किरदार निभाने जा रही हूं. मैं ऐसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं, “स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है । मैं श्रीदेवी मैम की नागिन और निगाहें की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं । मैं हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी जिसकी जड़ें भारतीय लोककथाओं से जुड़ी हों ।”

इससे निखिल द्विवेदी की एक और शानदार फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। हम सभी के लिए इस प्रोजेक्ट का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है, क्योंकि सभी जानना चाहते हैं कि निखिल इसे पर्दे पर किस तरह पेश करेंगे।

निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म 'CTRL' को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर 'CTRL' को "भारत का ब्लैक मिरर" कहा गया है।