भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह सूचित किया कि समय-समय पर यथा संशोधित भारतीय पैनोरमा विनियम 2019 के अनुसार केंद्र सरकार ने संबंधित निर्णायक मंडल द्दारा की गई सिफ़ारिशों के आधार पर नीचे उल्लखित फ़िल्मों/व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है । सम्मानित होने वाली फ़िल्मों में ॠतिक रोशन की सुपर 30, आयुष्मान खुराना की बधाई हो, विकी कौशल की उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक और रणवीर सिंह की गली बॉय समेत कई फ़िल्में शामिल हैं ।

भारत सरकार द्दारा सम्मानित होने वाली फ़िल्मों में कंगना रनौत की मणिकर्णिका को नहीं मिली जगह, सुपर 30, बधाई हो, उरी, गली बॉय समेत कई फ़िल्मों को मिलेगा सम्मान

हिंदी समेत कई बहुभाषी फ़िल्में भी शामिल

सम्मानित होने वाली फ़िल्मों में न केवल हिंदी बल्कि कई बहुभाषी फ़िल्मों को शामिल किया है । लेकिन इस सूची में कंगना रनौत की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी का नाम कहीं भी नहीं है ।

जहां जोया अख्तर की गली बॉय, विकास बहल की सुपर 30, आदित्य धर की उरी, आयुष्मान की बधाई हो और प्रकाश झा की परिक्षा समेत हिंदी भाषी कई फ़िल्में इस सूची में शामिल हैं ।