बॉलीवुड में सीक्वल फ़िल्मों का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है । अब तक कई कल्ट क्लासिक फ़िल्मों के सीक्वल बन चुके हैं और कई के अभी बनाए जाने बाक़ी हैं । सीक्वल फ़िल्मों के इस ट्रेंड में शाहरुख खान की कुछ ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के सीक्वल की डिमांड काफ़ी देखने को मिलती है ऐसे में बॉलीवुड हंगामा के पास शाहरुख की दो फ़िल्मों के सीक्वल को लेकर एक्सक्लूसिव अपडेट है । हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह (1999) ने 27 अगस्त को 25 साल पूरे किए ऐसे में जब बॉलीवुड हंगामा ने वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स प्राइवेट लिमिटेड के रतन जैन से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह शाहरुख के साथ बाजीगर 2 और उसके बाद बादशाह 2 बनाना चाहते हैं और इसके लिए सही स्क्रिप्ट की इंतज़ार है । इसके अलावा रतन जैन ने कपिल शर्मा स्टारर किस किसको प्यार करूँ के सीक्वल पर भी मुहर लगाई ।

EXCLUSIVE: रतन जैन ने कंफर्म की किस किसको प्यार करूं 2 ; शाहरुख खान के साथ बनाएंगे बाजीगर 2 और बादशाह 2 लेकिन सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार

शाहरुख खान के साथ बनाएंगे बाजीगर 2 और बादशाह 2

बाजीगर 2 और बादशाह 2 को लेकर रतन जैन ने कहा, “मैं शाहरुख से बात करता रहता हूं और हम चर्चा करते हैं कि हमें आगे क्या करना चाहिए । लेकिन शाहरुख के साथ मैं सबसे पहले बाजीगर 2 और उसके बाद बादशाह 2 बनाना चाहूंगा ।”

बाज़ीगर (1993) शाहरुख खान, वीनस और निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के बीच पहली बार सहयोग करने वाली फ़िल्म थी, इससे पहले कि वे बादशाह के लिए एक बार फिर साथ आए। बाज़ीगर एक बड़ी हिट फ़िल्म थी और इसने शाहरुख़ के स्टारडम को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया था । उन्होंने वीनस की यस बॉस (1997) के बाद बादशाह और फिर जोश (2000) में भी काम किया ।

जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माताओं के पास बाज़ीगर के सीक्वल के लिए कोई प्लॉट तैयार है, तो रतन जैन ने जवाब दिया, “नहीं, लेकिन हम इस पर चर्चा करते रहते हैं । जिस दिन हमें सही विषय और निर्देशक मिल जाएगा, हम सीक्वल बनाएँगे । और निश्चित रूप से, यह शाहरुख़ के साथ ही बनाया जाएगा । और उन्होंने इस विचार का समर्थन किया है । लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें सही आइडिया की ज़रूरत है । समय ऐसा है कि अगर फ़िल्म करें, तो बहुत अच्छी करें । नहीं तो ना करें ।”

हाल ही में, ऐसी खबरें आई थीं कि कपिल शर्मा और वीनस पूर्व की पहली फ़िल्म किस किसको प्यार करूँ (2015) के सीक्वल के साथ वापस आएंगे । रतन जैन ने भी अब इसे कन्फर्म किया है की कि कॉमिक कैपर का दूसरा भाग बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा, “पाइपलाइन में कुछ फ़िल्में  हैं। हम किस किसको प्यार करूँ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं । उम्मीद है कि यह जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी । हम अक्षय कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं ।”