बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक, धमाल के चौथे पार्ट का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है । फ़िल्म के सक्सेसफुल तीसरे पार्ट- टोटल धमाल के बाद मेकर्स ने धमाल 4 को लाने की भी पूरी तैयारी कर ली है । 2007 में आई धमाल में संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, आशीष चौधरी और विजय राज की लाजवाब एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था और फिर इसके चार साल बाद 2011 में आई डबल धमाल और फिर 2019 में इसका तीसरा पार्ट- टोटल धमाल आया ।
धमाल 4 की तैयारी शुरू
लेकिन फिल्म निर्माता ने 2019 में तीसरी फिल्म टोटल धमाल के साथ फ्रैंचाइज़ी को एक भव्य स्तर पर पहुँचाया। यह फिल्म न केवल बड़े पैमाने पर बनाई गई थी, बल्कि इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने जैसे बड़े सितारे भी थे, साथ ही अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफ़री जैसे वो कलाकार भी थे जो पहले के पार्ट्स में थे, लेकिन संजय दत्त नहीं थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चौथी फिल्म धमाल 4 में भी वही कलाकार होंगे ।
हालांकि निर्माताओं ने अभी तक धमाल 4 की स्टार कास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है । लेकिन बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि फिल्म अगले महीने मार्च में फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने हमें बताया, “धमाल 4 की शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी । इसकी शूटिंग मुंबई और आसपास के इलाकों में होगी । फिल्म के लिए बड़े स्तर पर प्री-प्रोडक्शन का काम कुछ समय से चल रहा है। फिल्म को पहले 2024 के अंत में शुरू किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।”
धमाल 4 के साथ-साथ इंद्र कुमार अपनी एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती की चौथी फिल्म लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ।