यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर अल्फा  में मशहूर अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य की एंट्री हो गई है। अल्फा आलिया भट्ट और शरवरी के लीड रोल वाली YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला प्रधान फिल्म होगी । और अब इस फ़िल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य की एंट्री फ़िल्म को और भी रोमांचक बना देगी ।

EXCLUSIVE: YRF की स्पाई थ्रिलर अल्फा में आलिया भट्ट और शर्वरी के साथ दिब्येंदु भट्टाचार्य की एंट्री बढ़ाएगी थ्रिल और इंटेंसिटी

अल्फा में दिब्येंदु भट्टाचार्य की एंट्री

दिब्येंदु भट्टाचार्य, जो क्रिमिनल जस्टिस, रॉकेट बॉयज और आने वाली फिल्म गुलाबी जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, अब अल्फा में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि उनके किरदार को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कहानी के एक महत्वपूर्ण हिस्से में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माताओं ने भले ही उनके किरदार को लेकर सस्पेंस बनाए रखा हो, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों का मानना है कि दिब्येंदु भट्टाचार्य इस हाई-ऑक्टेन कहानी में एक अहम और प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले हैं। अपने अब तक के करियर में दमदार परफॉर्मेंस देने वाले भट्टाचार्य की मौजूदगी इस फिल्म की इंटेंसिटी और रोमांच को और ऊंचे स्तर पर ले जाएगी। उनका शामिल होना YRF की उस सोच को भी दर्शाता है, जिसमें वे अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में अनुभवी कलाकारों को शामिल कर एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश करते हैं।

इस फिल्म का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं और इसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में होंगे । अल्फा  में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलिंग स्टोरीलाइन और आलिया-शरवरी की नई जोड़ी दर्शकों के लिए एक अनोखा सिनेमाई अनुभव लेकर आएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म हाई-टेक जासूसी, इंटेंस कॉम्बैट सीक्वेंस और उम्मीद से परे ट्विस्ट्स से भरपूर जटिल प्लॉट के साथ दर्शकों को एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने वाली है।