एक्ट्रेस रेजिना कैसंड्रा बैक-टू-बैक फिल्मों में अपनी मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर चुकी हैं । कल रिलीज हुए सनी देओल स्टारर जाट के ट्रेलर में रेजिना कैसंड्रा की एंट्री ने पहले ही दिल जीत लिया अहै और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, वह अक्षय कुमार की फ़िल्म में भी एक बहुत ही अहम रोल में नजर आने वाली हैं । और वो फ़िल्म है केसरी चैप्टर 2 जिसमें रेजिना कैसंड्रा, अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ अहम रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं ।
केसरी चैप्टर 2 में रेजिना कैसंड्रा का रोल हुआ रिवील
एक ट्रेड सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “निर्माताओं ने रेजिना कैसंड्रा के किरदार को सीक्रेट रखा है, लेकिन उनका किरदार कहानी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। रेजिना कैसंड्रा सी शंकरन नायर, जिसका किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं, की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं ।”
केसरी चैप्टर 2 के टीजर ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया है । ट्रेलर में अनन्या पांडे और आर माधवन के भी नज़र आने की उम्मीद है । यह देखना बाकी है कि रेजिना कैसंड्रा ट्रेलर में नज़र आएंगी या दर्शक 18 अप्रैल को फ़िल्म देखने के लिए निकलेंगे, तो उन्हें सीधे देख पाएंगे ।
केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह एक प्रसिद्ध वकील और स्वतंत्रता सेनानी की कहानी है, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों के लिए न्याय की अपनी अथक खोज में ब्रिटिश राज से लोहा लिया था । यह फ़िल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है। केसरी चैप्टर 2 का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने किया है।
यह फ़िल्म रेजिना कैसंड्रा की 2025 की तीसरी रिलीज़ होगी । इस साल उनकी पहली रिलीज़ तेलुगु की बड़ी फ़िल्म विदामुयार्ची थी, जिसमें उनके साथ अजित कुमार भी थे। दूसरी ओर, जाट में वह रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर के साथ नजर आने वाली हैं । गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी, यानी केसरी चैप्टर 2 से एक हफ़्ते पहले ।