साल 2018 की हिट फ़िल्म बनकर उभरी अजय देवगन की रेड, इस साल की मचअवेटेड फ़िल्मों में से एक है । राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड के सीक्वल- रेड 2 की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू हुई थी और मेकर्स इसे 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि इसके साथ अजय देवगन की ही एक और फ़्रेंचाइज़ी फ़िल्म सिंघम अगेन का 14 दिनों के अंतराल में मुक़ाबला होता । लेकिन मेकर्स की और से रेड 2 की रिलीज़ को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया । लेकिन अब ख़ुद डायरेक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को कन्फर्म किया है कि रेड 2 इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी ।

EXCLUSIVE: इस साल नहीं बल्कि अगले साल इस दौरान रिलीज़ होगी अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 ; डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने किया कंफर्म

अगले साल आएगी अजय देवगन की रेड 2

इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि रेड 2 को पोस्टपोन कर दिया गया है क्योंकि अजय देवगन की दो फिल्मों का 14 दिनों के अंतराल में रिलीज़ होना असंभव लग रहा था । और अब फ़ाइनली निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने बॉलीवुड हंगामा से एक्सक्लूसिवली कन्फर्म किया है कि रेड 2 को आगे बढ़ाया गया है । इसी के साथ उन्होंने रेड 2 की नई रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया है ।

राजकुमार गुप्ता ने ये कन्फर्म किया कि, “रेड 2 अगले साल की शुरुआत में आ रही है ।इसी के साथ गुप्ता ने यह भी कहा कि, रिलीज़ की फ़िक्स डेट मेकर्स ही मिलकर तय करेंगे । लेकिन यह नेक्स्ट ईयर की शुरुआत में रिलीज़ होगी ।

रेड की बात करें तो इस फ़िल्म में सौरभ शुक्ला ने खलनायक की भूमिका निभाई थी । जबकि रेड 2 में रितेश देशमुख, अजय देवगन के ख़िलाफ़ दुश्मन की भूमिका में होंगे। दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार गुप्ता की वेब सीरिज़, पिल हाल ही में रिलीज़ हुई है और इसमें रितेश ने एक भ्रष्ट फ़ार्मा कंपनी के खिलाफ़ लड़ते हुए मुख्य नायक की भूमिका निभाई है ।

राजकुमार गुप्ता ने जहां रितेश को पिल में एक हीरो की तरह पेश किया है वहीं रेड 2 में वह कथित तौर पर निगेटिव किरदार में नज़र आने वाले हैं । इस बारें में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, “रेड 2 के बारे में अधिक बातचीत तब होगी जब फ़िल्म का प्रमोशन शुरू होगा, जैसे कि वह कौन सा किरदार निभा रहे हैं । लेकिन हाँ, पिल और रेड 2 में उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है ।

रेड 2 में अजय के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली है । इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है । यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत है ।