ओपनिंग कलेक्शन से लेकर फ़र्स्ट वीकेंड के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड बना रही अजय देवगन, अक्षय खन्ना और तब्बू की दृश्यम 2 फ़ाइनली 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई । बॉक्सऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई दृश्यम 2 महज़ 7 दिनों में 104.66 करोड़ रु कमाने में कामयाब हुई ।
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई दृश्यम 2
महज़ 7 दिनों में दृश्यम 2, 104.66 करोड़ रु कमाकर कई हिट फ़िल्मों के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई । इसमें शामिल हैं जुग जुग जियो (85.25 करोड़ रुपये), विक्रम वेधा (77.51 करोड़ रुपये), राम सेतु (71.62 करोड़ रुपये), सम्राट पृथ्वीराज (68.05 करोड़ रुपये) और लाल सिंह चड्ढा (58.68 करोड़ रुपये) । हालांकि इन बड़ी फ़िल्मों से उम्मीद तो बहुत ज़्यादा लगाई गई थी लेकिन साल 2022 मूवी बिज़नेस के लिए काफ़ी अप्रत्याशित रहा । लेकिन अभिषेक पाठक निर्देशित दृश्यम 2 ने फिर से उम्मीद जगा दी और दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब हुई ।
वहीं सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी धीरे-धीरे मूव कर रही है । अपने फ़र्स्ट वीक कुल 17.02 करोड़ रु की कमाई करने वाली ऊंचाई अब तक कुल 26.42 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।
लेकिन अब इन दोनों फ़िल्मों दृश्यम 2 और ऊंचाई को इस हफ़्ते रिलीज़ हुई वरुण धवन की भेड़िया से बॉक्स ऑफ़िस मुक़ाबला करना होगा । नतीजतन फ़िल्म की कमाई की रफ़्तार थोड़ी धीमी होगी ।