अभी बीते हफ़्ते पहले ही हमने आपको बताया था कि, वरुण धवन अभिनीत फ़िल्म स्ट्रीट डांसर, जिसे रेमो डिसूजा द्दारा निर्देशित किया जा रहा है, में कास्टिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है । पहले इस फ़िल्म में वरुण धवन के अपोजिट कैटरीना कैफ़ को कास्ट किया गया था, लेकिन फ़िर कैटरीना कैफ़ ने इस फ़िल्म से बाहर हो गई । इसके बाद श्रद्धा कपूर को वरुण धवन के अपोजिट साइन किया गया । बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर, वरुण के साथ रेमो डिसूजा की फ़िल्म एबीसीडी 2, में नजर आईं थी ।
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की जोड़ी इससे पहले एबीसीडी 2 में नजर आईं थी
और अब श्रद्धा ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि, ‘मैं रेमो सर, प्रभुदेवा सर और वरुण के साथ दोबारा से फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हूं । ये भूषण जी की वजह से संभव हो पाया है जिन्होंने मुझ पर दोबारा से भरोसा किया । इस फिल्म में बहुत सारी मेहनत लगने वाली है ।’
स्ट्रीट डांसर के निर्माता, टी-सीरिज के प्रमुख भूषण कुमार ने बताया कि इसे 3D में भारत की सबसे बड़ी डांस फ़िल्म बनाने का इरादा है । भूषण कुमार ने कहा कि, ''दर्शक पहले ही बरुण और श्रद्धा की कैमिस्ट्री को देख चुके है और अब रेमो अब हमारे दर्शकों के लिए डांस को एक नए वर्जन में पेश करेंगे । और हम एक बार फ़िर आशिकी 2, साहो और सायना की लीडिंग लेडी श्रद्धा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है ।''
रेमो श्रद्धा के आने से काफ़ी खुश हैं
रेमो ने श्रद्धा के साइन होने पर कहा कि, ''ऐसा महसूस हो रहा है जैसे पुराने दोस्त फिर से हमें मदद करने के लिए वापस आ गए हैं । हमने पहले एक टीम की तरह काम किया है और मुझे यकीन है कि इस बार काफी फन होने वाला है ।’
@ShraddhaKapoor ❤️❤️❤️❤️?chirkut bahut maaza ayengaa #3iscoming pic.twitter.com/hsIj8eeraX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019
इतना ही नहीं श्रद्धा के लीडिंग एक्टर वरुण ने भी ट्विटर पर इस बात की खुशी जताते हुए कहा कि, “@ShraddhaKapoor चिरकुट बहुत मज़ा आएगा #3iscoming”.
आपको बता दें कि इससे पहले इस मेगाबजट फ़िल्म के लिए कैटरीना को साइन किया गया था लेकिन कैटरीना ने डेट इश्यू के चलते इस फ़िल्म को छोड़ दिया क्योंकि इन दिनों वह सलमान के साथ भारत की शूटिंग में व्यस्त है । कैट के छोड़ने के बाद रेमो ने नई अभिनेत्री की खोज शुरू कर दी थी और इस खोज में उन्हें श्रद्धा मिली जिसके साथ एक बार फ़िर काम करने केलिए ब्वह बहुत उत्साहित है ।
यह भी पढ़ें : श्रद्धा कपूर की स्त्री ने सफलतापूर्वक लगाई सेंचुरी, लगातार 14 सप्ताह तक सिनेमाघर में छाई !
स्ट्रीट डांसर की बात करें तो इसमें वरुण एक पंजाबी बॉय, जो लंदन में पला बढ़ा है, के रूप में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में शक्ति मोहन और वर्तिका झा के साथ कई सारी इंटरबेशनल डांसर भी नजर आएंगी । जहां फ़िल्म के कुछ सीन पंजाब में शूट किए जाएंगे वही बाकी की पूरी फ़िल्म यूके में शूट की जाएगी । इस फिल्म को भूषण कुमार, कृषण कुमार और लिजेल डिसूजा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं । फिल्म की शूटिंग पंजाब में 22 जनवरी से शुरू होने वाली है ।