रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरपूर मनोरंजन का डबल डोज़ लेकर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर दर्शकों के दिल जीतने लौट रहे हैं। सुपरहिट फिल्म दे दे प्यार दे की सफलता के बाद अब अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे 2 बड़े पर्दे पर आने को तैयार है।

14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2
इस बार कहानी और भी दिलचस्प है अजय देवगन यानी आशिष अब पहुंचे हैं आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के घर, उनके परिवार से मिलने! अब देखना ये है कि क्या ये एज-गैप रोमांस फिर से दिल जीतेगा या मचाएगा नया हंगामा।
फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर के साथ जारी किया गया है, जिसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार कहानी में नए ट्विस्ट लाने के लिए आर. माधवन, मीज़ान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता भी कास्ट में शामिल हुए हैं।
लव रंजन और अंकुर गर्ग के लव फिल्म्स तथा भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है।
दिल, हंसी और ढेर सारे फैमिली ड्रामे से भरपूर दे दे प्यार दे 2, इसी साल 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
















