शाहरूख खान की कमबैक फ़िल्म पठान का हर किसी को बेसब्री से इंताज़ार है ऐसे में बॉलीवुड हंगामा शुरुआत से ही पठान को लेकर एक्सक्लूसिव अपडेट देता आया है । फिर चाहे वो फ़िल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ जो की हमने सबसे पहले बताया था कि 12 दिसंबर को रिलीज़ होगा, हो या पठान की एडवांस बुकिंग़ को मिले रॉकिंग रेस्पॉन्स की हो, हमने सबसे पहले अपने पाठकों तक इस जानकारी को पहुँचाया । और हमेशा की तरह इस बार भी हमारे पास शाहरूख खान की पठान को लेकर लेटेस्ट अपडेट है जिसका उनके फ़ैंस को बहुत इंताज़ार था । और वो एक्सक्लूसिव खबर है पठान के मचअवेटेड ट्रेलर को लेकर ।
शाहरुख खान की पठान की ट्रेलर रिलीज़ डेट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी शाहरूख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान का ट्रेलर अगले मंगलवार यानी 10 जनवरी, 2023 को रिलीज़ किया जाएगा । इस बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “इंतजार खत्म होने वाला है । पठान का थीएट्रिकल ट्रेलर फ़ाइनली मंगलवार, 10 जनवरी, 2023 को रिलीज़ किया जाएगा । ट्रेलर 3 मिनट से कम का है जिसमें एक्शन ज़्यादा देखने को मिलेंगे और फिल्म के प्लॉट के बारे में थोड़ा बहुत आइडिया मिलेगा। जाहिर तौर पर ट्रेलर में शाहरुख को ज़्यादा फ़ुटेज में रखा है । लेकिन दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को भी बराबर से फ़ुटेज दिया है ।”
गानों को पहले रिलीज़ करने की रणनीति सक्सेसफ़ुल रही
सूत्र ने आगे बताया, “यशराज ने ट्रेलर रिलीज़ करने से पहले दिसंबर में फिल्म के दो गीतों, ‘बेशर्म रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ रिलीज़ किए थे । फ़िल्म के बनाई गई इस रणनीति सक्सेसफ़ुल रही क्योंकि गाने चार्टबस्टर बन गए और 'बेशरम रंग' विशेष रूप से लोकप्रिय हुआ है । छुट्टियों के मौसम में भी टॉप सॉंग रहा । और अब इसी एक्साइटमेंट को आगे बढ़ाते हुए ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा है जो फ़िल्म को लेकर और ज़्यादा बज बढ़ाएगा । फ़िल्म रिलीज़ से दो हफ्ते पहले ही ट्रेलर रिलीज़ करना फ़िल्म के पक्ष में जाएगा ।”
पठान दुनिया भर में 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। लिहाजा, सलमान खान उर्फ टाइगर भी इसमें एक अहम मोड़ पर नज़र आएंगे । दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख भी दिवाली 2023 को रिलीज होने वाली टाइगर 3 में भी एक स्पेशल भूमिका निभाएंगे, जिसमें वह पठान का किरदार निभाएंगे । YRF के स्पाई यूनिवर्स के अन्य कैरेक्टर जैसे वॉर के कबीर यानि ऋतिक रोशन भी पठान में नज़र आ सकते हैं । हाल ही में एक प्रमोशनल शूट के दौरान, शाहरुख खान ने इस पहलू के बारे में बात की और कहा, “केवल ऋतिक की कमी है। उम्मीद है, हम उन्हें बोर्ड पर लाने की कोशिश करेंगे क्योंकि इससे हमारी फिल्म अद्भुत बनेगी ।”