दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में एक अलग पहचान बना रही है । स्त्री, बाला, भेड़िया और मुंज्या की सफलता के बाद, अब इस यूनिवर्स में कुछ और नई फ़िल्में शामिल हुईं हैं जिसके लिए मैडॉक फिल्म्स ने पहले ही रिलीज डेट लॉक कर ली है । 2025 से हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स पसंद करने वाले दर्शकों को कई बेहतरीन फ़िल्में देखने को मिलेंगी । और इस यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की थामा के अलावा शक्ति शालिनी, चामुंडा और महायुद्ध जैसी फ़िल्में भी शामिल हुईं हैं ।

BREAKING! स्त्री 3, भेड़िया 2 और थामा के अलावा मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में जोड़ी ये 4 नई फ़िल्में ; 2028  तक रिजर्व की रिलीज डेट

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फ़िल्में

2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री के साथ भारत में हॉरर-कॉमेडी शैली की फ़िल्मों को एक पहचान देने वाली मैडॉक फिल्म्स अब अपनी नई फ़िल्मों के साथ कुछ और नए किरदार पेश करने जा रही है । और इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस ने ऑफिशियली कर दी है ।

हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फ़िल्मों की रिलीज पर एक नजर :- 2025 थामा (दिवाली) शक्ति शालिनी (31 दिसंबर), 2026 भेड़िया 2 (14 अगस्त), चामुंडा (4 दिसंबर) 2027, स्त्री 3 (13 अगस्त), महामुंज्या (24 दिसंबर), 2028 पहला महायुद्ध (11 अगस्त) दूसरा महायुद्ध (दिवाली, 18 अक्टूबर) ।

इस महत्वाकांक्षी घोषणा के बारे में बात करते हुए, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के पीछे दूरदर्शी दिनेश विजन कहते हैं, “मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा से नयापन लाना और मनोरंजन करना रहा है । हमने ऐसे आकर्षक किरदार गढ़े हैं जो दर्शकों को पसंद आए, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर आधारित हों । इस गहरे जुड़ाव ने हमारी कहानियों को न केवल प्रासंगिक बनाया है, बल्कि सार्थक भी बनाया है । साथ ही, एक भावुक और डेडिकेटेड फैन बेस के साथ, हम अब कुछ और भी बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं: एक ऐसा सिनेमाई यूनिवर्स जो अविस्मरणीय किरदारों और उनकी कहानियों को पहले जैसा जीवंत बनाता है । हम दर्शकों को 2028 और उससे आगे की इस यात्रा पर ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते - और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं !”

मैडॉक फिल्म्स अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के ज़रिए हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में नए मानक सेट कर रही है ।