री-रिलीज़ के इस बढ़ते ट्रेंड में बॉलीवुड की कई कल्ट क्लासिक फ़िल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । वो फ़िल्में जो अपने दौर में भले ही थिएटर में रिलीज होने के बाद फ्लॉप हो गई हो लेकिन री-रिलीज़ के बाद वो हिट बनकर सामने आती है । और इसी ट्रेंड को फ़ॉलो करते हुए एक और कल्ट क्लासिक फ़िल्म सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है और वो है शाहरुख खान और सलमान खान किउई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म करण अर्जुन । फैंस एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ पर्दे पर देख पाएंगे ।
बॉलीवुड के करण अर्जुन शाहरुख खान और सलमान खान
1995 में अपनी मूल रिलीज़ के लगभग 30 साल बाद, राकेश रोशन एक बार फिर सलमान खान और शाहरुख खान, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी की करण अर्जुन को 22 नवंबर, 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने जा रहे हैं । हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक तोहफा है, क्योंकि राकेश रोशन अपनी फिल्म करण अर्जुन के साथ भारत भर में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में अब तक की सबसे बड़ी री-रिलीज़ के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं, साथ ही एक अंतर्राष्ट्रीय री-रिलीज़ भी निर्धारित है।
ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ट्वीट करके बताया कि आज यानी सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे करण अर्जुन (1995) का टीजर रिलीज किया जाएगा । उन्होंने लिखा, “90 के दशक में कोई फिल्म टीजर नहीं आता था, लेकिन आज मैं आप सभी के सामने करण अर्जुन का टीजर पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं! दोपहर 12 बजे बने रहिए।”
Back in the 90’s there were no film teasers, but today I'm very excited to present the Karan Arjun teaser to you all! Stay tuned at 12 pm.
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) October 28, 2024
उनके इस ट्वीट से यह संकेत मिल रहा है कि करण अर्जुन सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है । पिछले हफ्ते ऐसी खबरें भी आई थीं कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने करण अर्जुन का एक मिनट का टीजर पास कर दिया है और इससे भी लोगों में इसकी दोबारा रिलीज को लेकर उत्साह है ।
करण अर्जुन बहुत ख़ास इसलिए भी है क्योंकि, इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी और वे दोनों भाईयों की भूमिका में थे जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे । शाहरुख और सलमान के अलावा इसमें काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी गुलजार और अमरीश पुरी भी अहम रोल में नजर आए थे । फिल्म को इसके बेहतरीन कलाकारों, हिट गानों, दमदार विषय और यादगार डायलॉग्स के लिए याद किया जाता है। अब यह देखना बाकी है कि करण अर्जुन फिर से रिलीज होगी या नहीं और अगर हां, तो यह सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ।