भूल भुलैया 2 की सुपर सक्सेस के बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी इस दिवाली भूल भुलैया 3 के साथ दर्शकों को हंसाने के साथ डराने के लिए पूरी तरह से तैयार है । इसी बीच हमें पता चला है कि, अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने इसके चौथे पार्ट भूल भुलैया 4 को लेकर भी पूरी प्लानिंग कर ली है ।

BREAKING: भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कार्तिक आर्यन के साथ शुरू की भूल भुलैया 4 की प्लानिंग ; जल्द शुरू होगी तैयारी

अनीस बज्मी और कार्तिक आर्यन ने की भूल भुलैया 4 की प्लानिंग

फ़िल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, “यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ बहुत सक्सेस्फ़ुल रही है। भूल भुलैया 2 में जहां हंसी का माहौल था, वहीं भूल भुलैया 3 उससे भी बेहतर लग रही है ।”

फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर और टाइटल ट्रेक में पता चला कि कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी भूल भुलैया 3 के साथ कमाल करने वाले हैं । वहीं इस बार भूल भुलैया 3 में ओजी मंजुलिका यानि विद्या बालन भी नजर आने वाली है । और इतना ही नहीं इस बार भूल भुलैया 3 में एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका का डर देखने को मिलेगा ।

जहां भूल भुलैया फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है वहीं मेकर्स ने इसके पार्ट 4 की भी पूरी प्लानिंग कर ली है । “निर्माता टी-सीरीज़ को पूरा भरोसा है कि पार्ट 3, पार्ट 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ देगा । यह पहले पार्ट से दोगुना मनोरंजक है । पार्ट 4 के लिए एक आइडिया पहले ही शुरू हो चुका है और पार्ट 3 के रिलीज़ होते ही पार्ट 4 पर काम शुरू हो जाएगा ।” जानकार सूत्र ने खुलासा किया।

भूल भुलैया 4 की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन पहले से ही फ़ाइनल हैं । बाकी के लिए जल्द ही फ़ैसला ले लिया जाएगा ।