6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को इसका विनर मिल गया है । सना मक़बूल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर बनी हैं ।  बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीतने के बाद सना मक़बूल को बिग बॉस की ट्रॉफी और 25 लाख प्राइज मनी मिली है । ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 में सना मक़बूल के साथ रणवीर शौरे और रैपर नैजी थे । जहां कम वोट्स के कारण रणवीर शौरे टॉप 3 की रेस से बाहर हो गए वहीं रैपर नैजी फ़र्स्ट रनर अप बने ।

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर ; टॉप 3 में आकर बाहर हुए रणवीर शौरी का फूटा ग़ुस्सा, कहा- “सना से ज्यादा काबिल लोग उस घर में थे जो जीत सकते थे”

सना मक़बूल ने जीता बिग बॉस ओटीटी सीजन 3

शो की विजेता बनने के बाद सना ने बिग बॉस के घर के अंदर के अपने अनुभव साझा किए । कई बार अलग-थलग महसूस करने के बावजूद सना अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहीं । इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं यहां जीतने के लिए आई थी और मैंने जीत हासिल की ।अपने प्रशंसकों और साथी प्रतियोगियों के समर्थन का उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा, “मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद । आपने मुझे जिद्दी सना से जिद्दी विजेता सना में बदल दिया है ।

सना ने विनर का ताजलेडी बॉसबनकर जीत लिया है । सना ने पूरे सीजन में शानदार गेम खेलकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया । बिग बॉस ओटीटी 3 की वहीं, एक मात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें हर वीकेंड पर अनिल कपूर से किसी न किसी बारे में सुनने को मिलता था, लेकिन वह हर बार अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बड़ी समझदारी से रखती थी । उनकी इसी अदा के कारण बिग बॉस में कई लोगों उन्हें सेल्फिश और मास्टरमाइंड जैस शब्द भी उनके लिए यूज किए गए । सना का शो में सेल्फ कॉन्फिडेंज शो में इतना जबरदस्त दिखा, जिसने उन्हें शो में सबसे अलग बना दिया । खुद को डिवा कहने वालीं 31 साल की मकबूल टीवी ही नहीं साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ।

सना के विनर बनते ही टॉप 3 में आकर आउट हुए रणवीर शौरी का ग़ुस्सा फुट पड़ा । ट्रॉफी के इतने क़रीब पहुँचकर भी विनर नहीं बन पाने का मलाल रणवीर शौरी के हाव-भाव में शफ़ नज़र आया । हारने के बाद रणवीर शौरी का रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं । कुछ वीडियो में तो रणवीर मीडिया से सीधे मुँह बात नहीं कर रहे हैं और कुछ का तो जवाब भी नहीं दिया । उन्होंने ये भी कहा कि सना से ज्यादा काबिल लोग उस घर में थे जो जीत सकते थे ।

रणवीर शौरी ने कुछ चौंकाने वाले कमेंट्स किए, उन्होंने कहा कि अगर कंटेस्टेंट्स को उनके सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर बिग बॉस के घर में बनाए रखा जाता है, तो मेकर्स को कॉम्पटिशन को दरकिनार करते हुए, सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले को ट्रॉफी दे देनी चाहिए । उन्होंने कहा, “अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे, तो उससे अच्छा ये है कि जिसकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोइंग है उसको सीधा ट्रॉफी दे दो ।

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि, डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ । मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया ट्राय किया । बिग बॉस के 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा हुआ जब घर में मौजूद प्रतियोगियों को मोबाइल फोन दिए गए, किसी को थप्पड़ भी पड़ा लेकिन फिर भी वो प्रतियोगी शो से बाहर नहीं हुआ । अनिल कपूर की होस्टिंग में बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 कमोबेश सक्सेसफुल रहा ।